Cheteshwar Pujara: चेतेश्वर पुजारा ने खोला तूफानी बैटिंग का राज, पवेलियन लौटते वक्त बेटी को किया हाई-फाइव, Video

चेतेश्वर पुजारा इन दिनों इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं और शानदार फॉर्म में हैं. इंस्टाग्राम पर पुजारा ने एक क्यूट वीडियो शेयर किया है, दिसमें वह अपनी बेटी को हाई-फाइव दे रहे हैं.

Advertisement
Cheteshwar Pujara (Getty) Cheteshwar Pujara (Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 मई 2022,
  • अपडेटेड 8:42 PM IST
  • काउंटी क्रिकेट में चेतेश्वर पुजारा का जलवा
  • इंस्टाग्राम पर शेयर की मैच की तस्वीरें

टीम इंडिया की टेस्ट टीम से बाहर चल रहे चेतेश्वर पुजारा इन दिनों इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट में धमाल किए हुए हैं. चेतेश्वर पुजारा ने अपने चार मैच में चार शतक जड़ दिए, जिसमें दो डबल सेंचुरी भी शामिल हैं. पुजार की इस शानदार फॉर्म से हर कोई खुश है, इस बीच उन्होंने एक मज़ेदार वीडियो शेयर किया है. 

चेतेश्वर पुजारा ने इंस्टाग्राम पर मैच की कुछ तस्वीरें शेयर कीं, इन्हीं के साथ एक वीडियो भी दिखाया. जिसमें वह बल्लेबाजी से लौटते वक्त जब पवेलियन जा रहे हैं, तब बाउंड्री के पास खड़ीं अपनी बेटी अदिति को हाई-फाइव दे रहे हैं. 

Advertisement

चेतेश्वर पुजारा का यह क्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर छा रहा है और लोगों को काफी पसंद भी आ रहा है. चेतेश्वर पुजारा ने इसे अपना पोस्ट बैटिंग रिचुअल बताया है. चेतेश्वर पुजारा इस वक्त काउंटी क्रिकेट में ससेक्स टीम के लिए खेल रहे हैं, जहां उनका प्रदर्शन ज़ोरदार है. 

चेतेश्वर पुजारा ने अपने कैप्शन में लिखा कि जो रिजल्ट हमें चाहिए था, वो नहीं मिला लेकिन हम ज़ोरदार वापसी करेंगे. 

बता दें कि भले ही चेतेश्वर पुजारा शानदार फॉर्म में चल रहे हों, लेकिन ससेक्स टीम इस सीजन में एक भी जीत हासिल करने में फेल रही है. प्वाइंट्स टेबल में ससेक्स अभी 38 प्वाइंट के साथ सातवें नंबर पर है.

अगर चेतेश्वर पुजारा की बात करें वह अभी तक 143 की औसत से 717 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने दो शतक और दो दोहरे शतक जमाए हैं. ससेक्स टीम का अगला मैच 12 मई से लंकशायर के खिलाफ है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement