Champions Trophy: '5 स्पिनर, दुबई में अब भी सर्दी...', वर्ल्ड चैम्पियन कोच ने टीम इंडिया के सेलेक्शन पर उठाए सवाल

भारतीय टीम में पांच स्पिनर्स को शामिल करने के फैसले पर सवाल खड़े हो रहे हैं. टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इस फैसले पर हैरानी जताई थी. अब भारतीय टीम के कोच रह चुके लालचंद राजपूत ने भी इस फैसले पर सवाल उठाए हैं.

Advertisement
Team India (Photo- Getty Images) Team India (Photo- Getty Images)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 3:00 PM IST

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होनी है. इस टूर्नामेंट लिए रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम दुबई पहुंच चुकी है. टीम इंडिया को इस टूर्नामेंट में अपने सभी मुकाबले दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलने हैं. भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी (गुरुवार) को बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले से करेगी.

टीम में 5 स्पिनर्स, खड़े हो रहे सवाल

Advertisement

भारतीय टीम ने चैम्पियंस ट्रॉफी टीम में पांच स्पिनर्स को जगह दी है. इनमें रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती का नाम शामिल है. अच्छी बात ये है इनमें वरुण को छोड़कर बाकी चारों के पास बैटिंग का भी अनुभव है. हालांकि इनका मुख्य काम स्पिन गेंदबाजी ही करना होगा.

हालांकि पांच स्पिनर्स को शामिल करने के फैसले पर सवाल खड़े हो रहे हैं. पहले टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इस फैसले पर हैरानी जताई थी. अब भारतीय टीम के कोच रह चुके लालचंद राजपूत ने भी इस फैसले पर सवाल उठाए हैं. राजपूत का मानना है कि दुबई में अब भी सर्दी है, ऐसे में पिच पेस बॉलर्स के भी अनुकूल हो सकती है.

राजपूत ने TOI को दिए इंटरव्यू में कहा, 'यूएई में अभी भी सर्दी है. यह साल का वह समय है जब यहां के विकेट्स पर तेज गेंदबाजों के लिए कुछ मदद और अच्छी कैरी रहती है. मुझे यह थोड़ा आश्चर्यजनक लगा कि भारत ने अपनी टीम में पांच स्पिनर्स को चुना है. बता दें कि जब भारतीय टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में 2007 का टी20 वर्ल्ड कप जीता था, तो लालचंद राजपूत टीम के कोच और मैनेजर थे. लालचंद फिलहाल यूएई की टीम के हेड कोच हैं. ऐसे में उन्हें दुबई की परिस्थितियों का पूरी तरह अनुभव है.'

Advertisement
लालचंद राजपूत, फोटो: Getty Images

लालचंद राजपूत को उम्मीद है कि दुबई की पिच सपाट होगी. राजपूत कहते हैं, 'डेजर्ट वाइपर्स और दुबई कैपिटल्स के बीच हालिया ILT20 फाइनल में कुल 380 रन बने थे. पाकिस्तान टूर्नामेंट का मेजबान है. चूंकि भारत के पास जसप्रीत बुमराह नहीं हैं, ऐसे में पाकिस्तानी टीम तेज गेंदबाजों के अनुकूल या सपाट ट्रैक का विकल्प चुन सकती है.'

लालचंद राजपूत ने मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को टीम में शामिल करने के भारतीय चयनकर्ताओं के फैसले का समर्थन किया. राजपूत कहते हैं, 'वरुण इस समय शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं. वह टूर्नामेंट में भारत के एक्स फैक्टर हो सकते हैं. विशेषकर पाकिस्तान को उनसे निपटना मुश्किल हो सकता है क्योंकि उनके बल्लेबाज आईपीएल में नहीं खेलते हैं.'

पंत को नहीं खिलाने पर हैरान हैं राजपूत

ऋषभ पंत को इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में मौका नहीं मिला और केएल राहुल को उनपर तवज्जो दे गई. इसे लेकर राजपूत ने कहा, 'यह एक ऐसा कॉल है जिसने मुझे आश्चर्यचकित कर दिया क्योंकि पंत गेम-चेंजर हैं. मैंने देखा है कि वे अक्षर पटेल को राहुल से पहले नंबर-5 पर भेज रहे हैं. नंबर-6 पर, पंत आदर्श फिनिशर हैं. मेरे मन में कोई संदेह नहीं है कि अगर राहुल 5 या 6 नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं, तो पंत को खेलना चाहिए.'

Advertisement

लालचंद राजपूत को उम्मीद है कि भारत चैम्पियंस ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करेगा. राजपूत ने कहा, 'भारत टूर्नामेंट जीतने का प्रबल दावेदार है. उनकी बल्लेबाजी अच्छी है. इंग्लैंड के खिलाफ शतक ने रोहित को काफी आत्मविश्वास दिया होगा. विराट कोहली ने भी उस सीरीज में अर्धशतक बनाया था. शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर शानदार फॉर्म में हैं.'

चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर.
नॉन-ट्रैवलिंग सब्स्टीट्यूट: यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज और शिवम दुबे

चैम्पियंस ट्रॉफी का फुल शेड्यूल...
19 फरवरी- पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, कराची
20 फरवरी- बांग्लादेश बनाम भारत, दुबई
21 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका, कराची
22 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, लाहौर
23 फरवरी- पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई
24 फरवरी- बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी
25 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका, रावलपिंडी
26 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, लाहौर
27 फरवरी- पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी
28 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर
1 मार्च- साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, कराची
2 मार्च- न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई
4 मार्च- सेमीफाइनल-1, दुबई
5 मार्च- सेमीफाइनल-2, लाहौर
9 मार्च- फाइनल, लाहौर (भारत के फाइनल में पहुंचने पर दुबई में खेला जाएगा)
10 मार्च- रिजर्व डे

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement