यूनुस खान ने आफरीदी पर साधा निशाना- कप्तानी के लिए मेरे खिलाफ की थी बगावत

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान यूनुस खान ने दावा किया कि शाहिद आफरीदी जैसे सीनियर खिलाड़ियों की कप्तान बनने की महत्वकांक्षा के कारण उनके खिलाफ 2009 में खिलाड़ियों ने बगावत की थी.

Advertisement
Shahid Afridi and younis Khan (File) Shahid Afridi and younis Khan (File)

aajtak.in

  • कराची,
  • 01 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 10:26 AM IST
  • यूनुस को 2009 के आखिर में कप्तानी छोड़नी पड़ी थी
  • इसके बाद मिस्बाह टेस्ट, आफरीदी सीमित ओवरों के कप्तान बने

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान यूनुस खान ने दावा किया कि शाहिद आफरीदी जैसे सीनियर खिलाड़ियों की कप्तान बनने की महत्वकांक्षा के कारण उनके खिलाफ 2009 में खिलाड़ियों ने बगावत की थी.

यूनुस ने कहा कि उनके खिलाफ बगावत उनकी कप्तानी शैली या रवैए के कारण नहीं की गई थी. यूनुस ने एक टीवी चैनल से कहा, ‘यदि खिलाड़ियों को मुझसे समस्या थी तो उन्हें मेरे पास आकर बात करनी चाहिए थी. वे दावा कर रहे थे कि वे मुझे कप्तानी से नहीं हटाना चाहते थे, लेकिन केवल इतना चाहते हैं कि क्रिकेट बोर्ड मुझसे बात करके रवैया बदलने के लिए कहे.’

Advertisement

पाकिस्तान की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज ने कहा, ‘फिर ऐसा कैसे हुआ कि जब खिलाड़ियों ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के तत्कालीन अध्यक्ष एजाज बट से मुलाकात की तो एक सीनियर खिलाड़ी, जाहिर तौर पर आफरीदी ने कप्तान बदलने की मांग की. मेरा मानना है कि यह बगावत कप्तानी की उनकी महत्वकांक्षा से जुड़ा था.’

यूनुस को 2009 के आखिर में कप्तानी छोड़नी पड़ी थी. इसके बाद मिस्बाह उल हक को टेस्ट और आफरीदी को सीमित ओवरों की टीम का कप्तान बनाया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement