टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने कहा है कि एक्स्ट्रा स्पीड से बॉलिंग करने के बावजूद बॉल को स्विंग कराने की स्किल नहीं खोने के कारण वह दो साल पहले की तुलना में और भी बेहतर और खतरनाक गेंदबाज बन गए हैं. आपको बता दें कि भुवनेश्वर कुमार शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, जिसकी वजह से उन्हें वनडे में मोहम्मद शमी और उमेश यादव पर तरजीह दी जाती है.
भुवनेश्वर ने जसप्रीत बुमराह के साथ मिलकर वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया के बॉलिंग अटैक को और भी घातक बना दिया है. बेहतरीन यॉर्कर और वेरिएशन भी उन्हें डेथ ओवर्स का अच्छा बॉलर बनाती हैं.
भुवनेश्वर की प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें
भुवनेश्वर के लिए हालांकि स्विंग और पेस के बाद बैलेंस बनाना आसान नहीं था, जिन्होंने एक्स्ट्रा स्पीड से बॉलिंग शुरू करने के दौरान बॉल को मूव कराने की अपनी नेचुरल स्किल खो दी थी. उन्होंने हालांकि अब टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच भरत अरूण की बदौलत अपनी क्षमता फिर हासिल कर ली है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ कल होने वाले तीसरे और निर्णायक मैच से पहले भुवनेश्वर ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘भरत अरूण ऐसे व्यक्ति हैं जो गेंदबाजों का मैनेजमेंट काफी अच्छी तरह करते हैं. इस स्तर पर आप तकनीक के बारे में काफी नहीं सोचना चाहते. वह कभी-कभी आपको कुछ ऐसी चीजें बताते हैं, जो आपकी बॉलिंग में काफी सुधार कर सकती है.'
भुवनेश्वर कुमार ने कहा, 'मैंने अपनी पेस बढ़ाने के लिए स्विंग खो दी थी. मुझे नहीं पता था कि इससे कैसे निपटना है. इसलिए भरत अरूण ने मुझे कुछ अहम बातें बताई जिससे मुझे अपनी स्विंग फिर हासिल करने में मदद मिली. टीम में उनका रोल बहुमूल्य है.’
भुवनेश्वर ने पिछले दो सीजन में अपनी बॉलिंग ही नहीं बल्कि बैटिंग पर भी काम किया है जिसने उन्हें लोअर ऑर्डर में उपयोगी खिलाड़ी बना दिया है. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि एक खिलाड़ी के रूप में पिछले कुछ साल में मेरे अंदर सुधार हुआ है. स्विंग खोए बिना मैंने अपनी स्पीड में सुधार किया है. इसे लेकर मैं काफी खुश हूं. मेरी बैटिंग में भी थोड़ा सुधार हुआ है.’
विश्व मोहन मिश्र