Ben Stokes on Ranchi pitch: इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया फिलहाल 2-1 से आगे है. चौथा टेस्ट मैच शुक्रवार से रांची खेला जाएगा. मैच से पहले हालांकि पिच को लेकर चर्चा बनी हुई है, जिसमें दरारें पड़ी हैं.
मौजूदा भारत दौरे पर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स सहज नजर नहीं आ रहे हैं. उनकी रणनीति यहां फिट नहीं बैठ रही है. टीम इंडिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के लिए तैयार की गई पिच को लेकर कहा कि उन्होंने पहले कभी इस तरह की पिच नहीं देखी.
ईएसपीएन क्रिकइंफो के अनुसार स्टोक्स ने कहा, ‘यह देखने में दिलचस्प लग रही है. मैं इस तरह की पिच के बारे में नहीं जानता इसलिए अधिक कुछ नहीं कह सकता हूं. मैंने इससे पहले कभी इस तरह की पिच नहीं देखी इसलिए मुझे किसी तरह का अंदाजा नहीं है. मैं नहीं जानता कि यह किस तरह का व्यवहार करेगी.’
स्टोक्स हुए कन्फ्यूज!
उन्होंने कहा, ‘ड्रेसिंग रूम से देखने पर इसमें घास नजर आती है, लेकिन जब आप पास जाते हो तो यह पूरी तरह से भिन्न दिखती है. इसमें कुछ दरारें नजर आती हैं.’
पिच की प्रकृति के कारण इंग्लैंड को अपनी अंतिम एकादश की घोषणा करने में भी देर हुई. मार्क वुड की जगह तेज गेंदबाज ओली रॉबिंसन का टीम में शामिल किया गया है.
यह भी पढ़ें: India vs England, Ben Stokes: शर्मनाक हार के बावजूद बेन स्टोक्स के नहीं बदले तेवर, बोले- हम ही जीतेंगे टेस्ट सीरीज
स्टोक्स ने कहा, ‘रॉबिंसन के पास अविश्वसनीय कौशल है, जिससे वह दुनिया में कहीं भी सफल गेंदबाज बन सकते हैं. इंग्लैंड में हमने देखा कि वह बेहद कुशल गेंदबाज हैं, लेकिन पाकिस्तान में हमने उसमें इससे भी अधिक कुछ देखा.’
माना जा रहा है कि स्टोक्स चौथे टेस्ट मैच में गेंदबाजी कर सकते हैं. इस बारे में इस ऑलराउंडर ने कहा, ‘मेरा घुटना गेंदबाजी करने के लिए बेहतर स्थिति में है. उस 20 मिनट के बैरियर को पार करना अच्छा है जिस पर अभी मैं काम कर रहा हूं. यह थोड़ा सख्त है, लेकिन हम अभी इंतजार करेंगे.’
टीम इंडिया के बैटिंग कोच कोच ने ऐसा कहा -
टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने माना कि भारत में मैच हो और पिच की बात न हो ये कैसे मुमकिन है. राठौड़ ने कहा, 'भारत में कोई टेस्ट खेला जा रहा हो और पिच को लेकर चर्चा नहीं हो... ये नहीं हो सकता. इसमें कोई संदेह नहीं कि पिच सूखी है और टर्न भी देखने को मिलेगा. लेकिन कब घूमेगी और कितना घूमेगी ये नहीं कह सकता. हम हर तरह की परिस्थितियों के लिए तैयार हैं और उसी हिसाब से टीम संयोजन देखने को मिलेगा.'
रांची टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग-11: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स, (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, ओली रॉबिन्सन, जेम्स एंडरसन, शोएब बशीर.
aajtak.in