मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच महेला जयवर्धने ने मंगलवार को कहा कि आईपीएल के इस सीज़न में लगातार छह मैच जीतने के बाद उनकी टीम हमेशा प्लेऑफ की दौड़ में बनी रही और मौजूदा स्थिति में अपनी किस्मत खुद तय कर पाने की स्थिति में होना टीम के प्रदर्शन का प्रमाण है.
पांच बार की आईपीएल विजेता मुंबई इंडियंस को बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबला जीतना होगा ताकि वह गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के बाद चौथी और अंतिम टीम के रूप में प्लेऑफ में जगह बना सके. अगर MI हार जाती है, तो उसे 24 मई को होने वाले DC और PBKS के मुकाबले के नतीजे पर निर्भर रहना पड़ेगा.
जयवर्धने ने मुंबई इंडियंस के ट्रेनिंग सेशन के दौरान मीडिया से कहा, 'हम हमेशा प्लेऑफ की दौड़ में थे जब हमने वो जीत का सिलसिला बनाया था. हमारे लिए ये अच्छा है कि हम टूर्नामेंट में दोबारा वापसी करें और क्रिकेट खेलें. खिलाड़ी इसका इंतज़ार कर रहे थे, ट्रेनिंग काफी अच्छी रही है और अब हमें एक-एक मैच पर ध्यान देना है.'
उन्होंने आगे कहा, 'ये हमारे नियंत्रण में है और ये एक बेहतरीन स्थिति है. मैंने खिलाड़ियों को यही संदेश दिया कि अपनी प्रक्रिया और रूटीन को बनाए रखें.दूसरों के भरोसे बैठने से बेहतर है कि हम खुद अपने नतीजे तय करें. हमने अच्छा क्रिकेट खेला है जिससे हम इस स्थिति में पहुंचे हैं और अब हम कल अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने उतरेंगे.
वहीं दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजी कोच और पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल ने कहा कि मिचेल स्टार्क की गैरमौजूदगी से टीम को बड़ा नुकसान हुआ है.
aajtak.in