क्रिकेटर्स ने किया उम्र घोटाला तो पड़ेगा भारी, इस सॉफ्टवेयर पर काम कर रहा BCCI!

उम्र को लेकर होने वाले टेस्ट के दौरान क्रिकेटर्स कोई गड़बड़ी ना कर पाएं, इसके लिए बीसीसीआई एक नए सॉफ्टवेयर पर काम कर रहा है. बीसीसीआई अभी इसका ट्रायल कर रहा है, माना जा रहा हैै कि इस सॉफ्टवेयर से सिर्फ चंद घंटों में नतीजा आ जाएगा.

Advertisement
BCCI (File Pic) BCCI (File Pic)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 5:46 PM IST
  • खिलाड़ियों की उम्र जांचने के लिए आ रहा नया सॉफ्टवेयर
  • स्टेट एसोसिएशन के साथ मिल ट्रायल चला रहा BCCI

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अलग-अलग लेवल पर कई तरह के कैंप चलाता है, इनमें कई बार युवा क्रिकेटर्स का उम्र के मामले में घोटाला सामने आता है. कई खिलाड़ी फर्ज़ी प्रमाण पत्र बनाकर कम उम्र वाली टीम में खेलते हैं, ऐसे में अब बीसीसीआई ने इस मामले में एक बड़ा कदम उठाया है. बीसीसीआई एक सॉफ्टवेयर पर काम कर रहा है, जिससे फर्जी उम्र बताने वाले खिलाड़ियों का पता लग जाएगा. 

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, इस सॉफ्टवेयर की मदद से फर्जी उम्र का भी पता लगेगा और मौजूदा बजट के हिसाब से 80 फीसदी राशि की बचत भी हो जाएगी. बीसीसीआई अभी इस मामले को लेकर TW3 तकनीक का इस्तेमाल करता है. इसमें बाएं हाथ और कलाई का एक्स-रे लिया जाता है. 

Advertisement

अभी इस टेस्ट को कराने में 2400 रुपये का खर्च आता है, जिसका रिजल्ट आने में 3-4 दिन लगते हैं. अब बीसीसीआई जिस बोन-एक्सपर्ट सॉफ्टवेयर को ला रहा है, उससे ये रिजल्ट सिर्फ 288 रुपये में आ जाएगा. 

बोर्ड ने इस बात की जानकारी दी है कि अभी राज्य एसोसिएशन ही खिलाड़ियों का टेस्ट करवाते हैं, जो बीसीसीआई के ऑब्जर्वर्स की मौजूदगी में होता है. यहां टेस्ट होने के बाद सैंपल को एक्सपर्ट्स के पास भेजा जाता है, जिसके बाद इसके नतीजे सामने आता हैं. ये तीन से चार दिन का वक्त लेता है, क्योंकि ऐसे टेस्ट बड़ी संख्या में होते हैं तो किसी एक स्टेट एसोसिएशन का रिजल्ट आने में एक महीने से अधिक भी लग जाता है.

पीटीआई के मुताबिक, बोर्ड अब स्टेट एसोसिएशन के साथ मिलकर नए सॉफ्टवेयर पर काम कर रहा है. अभी इसका छोटा ट्रायल हुआ है, लेकिन एक ट्रायल करीब 3800 सैंपल के साथ किया जाएगा. बता दें कि साल 2019 में जम्मू-कश्मीर के रसिख आलम द्वारा उम्र घोटाला सामने आया था, जिसके बाद बीसीसीआई ने उनपर दो साल का बैन लगा दिया था. उनके अलावा मनजोत कालरा, अंकित बावने जैसे प्लेयर्स का नाम भी इसमें आ चुका है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement