Team India Selectors: चेतन शर्मा का साथ निभाएंगे ये चार धुरंधर... एक का तो सचिन के साथ हुआ था डेब्यू

चेतन शर्मा एक बार फिर टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर पद की जिम्मेदारी निभाने जा रहे हैं. बीसीसीआई ने शनिवार को चेतन के फिर से नियुक्ति की घोषणा की. पांच सदस्यीय कमेटी में चेतन शर्मा को छोड़कर बाकी नए चेहरे हैं. समिति में सलिल अंकोला का नाम भी शामिल हैं जिन्होंने सचिन के साथ डेब्यू किया था.

Advertisement
चेतन शर्मा और सलिल अंकोला चेतन शर्मा और सलिल अंकोला

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:44 PM IST

भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने नई चयन समिति का ऐलान कर दिया है. चेतन शर्मा को एक बार भी पुरुष क्रिकेट टीम के चीफ सेलेक्टर के रूप में बरकरार रखा है. बीसीसीआई ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद चेतन शर्मा की अगुवाई वाली कमेटी को बर्खास्त कर दिया था. अब वहीं चेतन शर्मा दोबारा चीफ सेलेक्टर बन गए हैं.

Advertisement

बीसीसीआई की ओर जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक सबकुछ परखने और और सावधानीपूर्वक विचार के बाद क्रिकेट सलाहकार कमेटी (CAC) ने पर्सनल इंटरव्यू के लिए 11 व्यक्तियों को शॉर्टलिस्ट किया था. पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर पांच सदस्यों को चुना गया. पांच सदस्यीय कमेटी में चेतन शर्मा को छोड़कर बाकी नए चेहरे हैं. आइए जानते हैं उनके बारे में...

क्लिक करें- चेतन शर्मा फिर बने टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर, BCCI ने किया नई कमेटी का ऐलान

(1) चेतन शर्मा: तेज गेंदबाज चेतन शर्मा ने भारत के लिए 23 टेस्ट और 65 वनडे मैच खेले थे और वह इस पांच सदस्यीय टीम के सबसे अनुभवी प्लेयर हैं. चेतन शर्मा ने टेस्ट में 61, जबकि वनडे इंटरनेशनल में 67 विकेट चटकाए. साल 1987 के वर्ल्ड कप में चेतन शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ यादगार हैट्रिक ली थी, जो आज भी फैन्स के जेहन में है.

Advertisement

(2) शिव सुंदर दास: टीम इंडिया के पूर्व ओपनर शिव सुंदर दास ने 23 टेस्ट और चार वनडे इंटरनेशनल मुकाबलों में भाग लिया था. टेस्ट मैचों में शिव सुंदर दास ने 34.89 की औसत से 1326 रन बनाए, जिसमें दो शतक और 9 अर्धशतक शामिल रहे. हालांकि वनडे इंटरनेशनल में शिवसुंदर महज 13 की औसत 39 रन ही बना पाए. शिव सुंदर दास भारतीय महिला टीम के बैटिंग कोच रह चुके हैं.

(3) सुब्रतो बनर्जी: पटना में पैदा हुए सुब्रतो बनर्जी ने साल 1991 में भारतीय टीम में जगह बनाई और वह अगले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से टेस्ट डेब्यू करने में सफल रहे. सुब्रतो ने भारत के लिए एक टेस्ट और छह वनडे मैच खेले थे. मीडियम पेस बॉलर सुब्रतो बनर्जी ने इस दौरान टेस्ट में तीन और वनडे इंटरनेशनल में पांच विकेट हासिल किए. 

4) सलिल अंकोला: सचिन तेंदुलकर और सलिल अंकोला ने एक ही साथ साल 1989 में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच से अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. सचिन ने 200 टेस्ट मैच खेल लिए , लेकिन सलिल अंकोला सिर्फ एक टेस्ट और 20 वनडे इंटरनेशनल ही खेल पाए. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज सलिल ने टेस्ट में दो और वनडे इंटरनेशनल में 13 विकेट हासिल किए. मुंबई टीम के सेलेक्टर रह चुके सलिल ने 59 प्रथम श्रेणी मैचों में 135 विकेट और 49 लिस्ट ए मैचों में 54 सफलताएं प्राप्त की थीं.

Advertisement

5) श्रीधरन शरथ: श्रीधरन शरथ ने भारत के लिए एक भी मैच नहीं खेला. हालांकि शरथ ने तमिलनाडु के लिए घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार खड़ा किया था. शरथ ने 139 फर्स्ट क्लास मैचों में 51.17 की औसत से 8700 रन बनाए जिसमें 27 शतक और 42 अर्धशतक शामिल रहे. वहीं लिस्ट-ए में शरथ के नाम पर 44.28 के एवरेज से 3366 रन दर्ज हैं. लिस्ट-ए में शरथ ने चार शतक और 20 अर्धशतक लगाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement