तीसरी लहर के पीक दौर में होगी इंडिया-वेस्टइंडीज सीरीज, BCCI ले सकता है बड़ा फैसला

भारत में कोरोना की तीसरी लहर का पीक दौर फरवरी में आ सकता है. इसी दौरान वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को भी भारत दौरे पर आना है. भारत और विंडीज के बीच सीमित ओवरों की सीरीज होगी...

Advertisement
West Indies vs India (File Photo) West Indies vs India (File Photo)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:52 PM IST
  • वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम का भारत दौरा
  • इंडिया-विंडीज के बीच फरवरी में होगी सीरीज
  • दोनों टीम के बीच वनडे-टी20 की सीरीज

भारत में कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है. साथ ही यह काफी तेजी के साथ बढ़ भी रही है. उसकी रफ्तार को देखकर उम्मीद लगाई जा सकती है कि फरवरी में तीसरी लहर का पीक दौर आ सकता है. इसका खेलों पर भी बुरा असर पड़ेगा. इसी दौरान वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को भी भारत दौरे पर आना है. 

Advertisement

भारत और वेस्टइंडीज के बीच फरवरी में ही 3 वनडे और इतने ही टी20 मैचों की सीरीज भी खेलनी है. यह सभी मैच अलग-अलग वेन्यू पर होंगे. ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का सिरदर्द बढ़ गया है.

एक या दो वेन्यू पर कराए जा सकते हैं सभी 6 मैच

बीसीसीआई सूत्रों की मानें तो बोर्ड इस सीरीज को लेकर रिशेड्यूल का प्लान बनाने पर विचार कर रहा है. कोरोना के खतरे को देखते हुए यह सभी मैच एक या दो वेन्यू पर ही कराए जा सकते हैं. इसका एक सबसे बड़ा फायदा यह भी होगा कि खिलाड़ियों को सुरक्षित रखने के लिए मजबूत बायो-बबल आसानी से बनाया जा सकेगा.

एक बीसीसीआई अधिकारी ने कहा कि सीरीज को लेकर अभी से चीजें मुश्किल नजर आने लगी हैं. फरवरी में कोरोना की तीसरी लहर का पीक दौर आया, तो भी हम तैयार रहेंगे. 6 मैचों को 6 अलग-अलग वेन्यू पर कराना भारी पड़ सकता है. ऐसे में सीरीज को एक या दो स्टेडियम में कराए जाने पर विचार हो सकता है.

Advertisement

भारत-वेस्टइंडीज सीरीज का शेड्यूल

भारतीय टीम को अपने ही घर में वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 वनडे और 3 टी20 की सीरीज खेलना है. वनडे सीरीज के तीनों मैच 6 फरवरी को अहमदाबाद, 9 फरवरी को जयपुर और 12 फरवरी को कोलकाता में खेला जाएगा. इसके बाद टी20 सीरीज होगी, जिसका पहला मैच 15 फरवरी को कटक, दूसरा टी20 18 फरवरी को विशाखापट्टनम और आखिरी मैच 20 फरवरी को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा.

फिलहाल, भारतीय टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर है. यहां दोनों टीम के बीच तीन टेस्ट की सीरीज खेली जा रही है. इसके बाद इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीन वनडे की सीरीज खेली जाएगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement