रणजी ट्रॉफी 16 नवंबर से, BCCI के घरेलू सत्र में होंगे 2100 से ज्यादा मैच

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) रणजी ट्रॉफी के साथ सभी आयु वर्ग के अपने घरेलू टूर्नामेंटों का आयोजन मौजूदा सत्र में करेगा, जिसकी घोषणा शनिवार को की गई.

Advertisement
Ranji Trophy was cancelled last season due to the COVID-19 pandemic (Courtesy of BCCI) Ranji Trophy was cancelled last season due to the COVID-19 pandemic (Courtesy of BCCI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 5:21 PM IST
  • 2021-22 घरेलू सत्र में कुल 2127 मैचों का आयोजन प्रस्तावित है
  • कोरोना वायरस महामारी के कारण पिछले सत्र में रणजी ट्रॉफी को रद्द करना पड़ा था

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) रणजी ट्रॉफी के साथ सभी आयु वर्ग के अपने घरेलू टूर्नामेंटों का आयोजन मौजूदा सत्र में करेगा, जिसकी घोषणा शनिवार को की गई. बीसीसीआई के कार्यक्रम में 2021-22 घरेलू सत्र में कुल 2127 मैचों का आयोजन प्रस्तावित है, जिसमें सबसे अहम माने जाने वाले रणजी ट्रॉफी का आयोजन 16 नवंबर से होगा.

कोरोना वायरस महामारी के कारण बीसीसीआई को पिछले सत्र में रणजी ट्रॉफी को रद्द करने के लिए मजबूर होना पड़ा था और उसने इस दौरान किसी भी आयु वर्ग के टूर्नामेंट का आयोजन नहीं किया था.

Advertisement

इस साल हालांकि पूर्ण घरेलू सत्र होगा, जिसमें सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी का आयोजन 20 अक्टूबर 2021 से होगा और विजय हजारे ट्रॉफी राष्ट्रीय वनडे चैम्पियनशिप 23 फरवरी 2022 से खेली जाएगी.

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने मीडिया विज्ञप्ति में कहा, ‘मौजूदा सत्र 21 सितंबर (2021) से सीनियर महिला एकदिवसीय लीग के साथ शुरू होगा और इसके बाद 27 अक्टूबर 2021 से सीनियर महिला एक दिवसीय चैलेंजर ट्रॉफी का आयोजन होगा.’

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का फाइनल 12 नवंबर 2021 को खेला जाएगा. रणजी ट्रॉफी का आयोजन 16 नवंबर 2021 से 19 फरवरी 2022 तक होगा. विजय हजारे ट्रॉफी का फाइनल 26 मार्च को खेला जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement