Liton Das Religious Conversion: इन दिनों नवरात्र का त्योहार शुरू हो गया है. सभी हिंदू इस त्योहार को बड़े ही उत्साह के साथ मनाते हैं. खेल जगत भी इससे अछूता नहीं रहता है. ऐसा ही कुछ बांग्लादेश में हुआ, जहां हिंदू क्रिकेटर लिटन दास ने भी माता की एक फोटो शेयर करते हुए बधाई दी.
इसके बाद से ही बांग्लादेश के हिंदू क्रिकेटर लिटन दास कट्टरपंथियों के निशाने पर आ गए हैं. इस हिंदू क्रिकेटर ने हाल ही में दुर्गा पूजा की बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की थी. इसके बाद कट्टरपंथी उन पर भड़क गए और धर्म परिवर्तन करने के लिए कहने लगे.
कई धर्मों के लोगों ने लिटन दास को बधाई भी दी
हालांकि ऐसा नहीं है कि सभी ने लिटन दास की पोस्ट पर इस तरह के भड़काऊ कमेंट ही किए हैं. कई यूजर्स ने कमेंट्स करते हुए लिटन दास को दुर्गा पूजा की बधाई भी दी. इनमें सभी धर्मों के लोग शामिल रहे. मगर कट्टरपंथियों ने लिटन दास को लगातार ट्रोल ही करने की कोशिश की है.
लिटन दास ने यह पोस्ट फेसबुक पर शेयर की थी. लिटन दास ने बांग्ला में लिखा, 'महालया की बधाई. मां आ रही है.' लिटन दास ने यह पोस्ट महालया पर रविवार (25 सितंबर) को शेयर की थी. तीन दिन में इस पोस्ट पर करीब 47 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं, जबकि करीब 6.3 हजार से ज्यादा यूजर्स ने कमेंट्स किए हैं.
एक बच्चे का भी वीडियो हुआ था वायरल
बता दें कि इससे पहले कृष्ण जन्माष्टमी पर भी इस बांग्लादेशी हिंदू क्रिकेटर को ट्रोल किया गया था. इस वक्त तो इस क्रिकेटर को धमकी तक मिली थी. तब एक बच्चे का भी वीडियो काफी वायरल हुआ था, जिसमें वह अपने फेवरेट बांग्लादेशी क्रिकेटर्स के नाम बता रहा था. तब उसने पसंदीदा खिलाड़ियों में मशरफे मुर्तजा का नाम लिया था.
बच्चे ने वीडियो में तस्कीन अहमद और शरिफुल को अपना पसंदीदा क्रिकेटर बताया था. इसी दौरान जब बच्चे से सौम्य सरकार के बारे में पूछा गया, तो उसने कहा था कि वह उन्हें पसंद नहीं करता और ना ही उनसे मिलना चाहता है, क्योंकि वह हिंदू है.
लिटन दास ने अब तक 35 टेस्ट, 57 वनडे खेले
विकेटकीपर बैटर लिटन दास और ऑलराउंडर सौम्य सरकार बांग्लादेश क्रिकेट टीम में खेलने वाले नियमित इंटरनेशनल प्लेयर्स में शामिल हैं. लिटन दास अगले महीने यानी 13 अक्टूबर को 28 साल के हो जाएंगे. उन्होंने अब तक बांग्लादेश के लिए 35 टेस्ट, 57 वनडे और 55 टी20 मैच खेले हैं. जबकि सौम्य सरकार ने 16 टेस्ट, 61 वनडे और 66 टी20 मैच खेले हैं.
aajtak.in