बांग्लादेशी क्रिकेटर तमीम इकबाल ने चौंकाने वाला फैसला करते हुए गुरुवार (6 जुलाई) को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. अब एक दिन बाद तमीम ने यू-टर्न लेते हुए रिटायरमेंट से बाहर आने का फैसला किया है. तमीम इकबाल ने बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना के हस्तक्षेप के बाद यह यू-टर्न लिया.
तमीम ने शुक्रवार (7 जुलाई) को दोपहर के वक्त शेख हसीना से प्रधानमंत्री आवास में मुलाकात की. इस दौरान तमीम की पत्नी आयशा, पूर्व कप्तान मशरफे मुर्तजा और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के अध्यक्ष नजमुल हसन भी मौजूद थे. नजमुल हसन ने देर रात एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उम्मीद जताई थी कि तमीम रिटायरमेंट से वापस आएंगे. ऐसी खबरें थी कि नजमुल हसन से हुए विवाद के चलते ही तमीम ने रिटायमेंट लिया था.ॉ
प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोने लगे थे तमीम इकबाल
तमीम इकबाल की कप्तानी बांग्लादेश को चटगांव में अफगानिस्तान के खिलाफ पहले वनडे में 17 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. मुकाबले के अगले दिन तमीम ने चटगांव में प्रेस-कॉन्फ्रेंस करके रिटायरमेंट का ऐलान किया. तमीम इस दौरान काफी बेहद भावुक थे और उनकी आंखें नम थीं. तमीम के रिटायरमेंट के बाद लिटन दास को अफगानिस्तान के खिलाफ बाकी दो वनडे मैचों के लिए स्टैंडिंग कप्तान बनाया गया था.
34 साल के तमीम ने कहा था, 'यह मेरे लिए अंत है. मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है. मैं इसी क्षण से इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं. मैं अपनी टीम के सभी साथियों, सपोर्ट स्टाफ, बीसीबी अधिकारियों, अपने परिवार के सदस्यों और उन लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं जो मेरी इस यात्रा में मेरे साथ रहे. उन्होंने मुझ पर विश्वास बनाए रखा.'
संन्यास लेते ही रोया ये क्रिकेटर, बनाया ऐसा रिकॉर्ड जो सचिन-विराट भी नहीं बना सके
तमीम इकबाल ने 70 टेस्ट मैचों में 38.89 के एवरेज से 5134 रन बनाए हैं, जिसमें 10 शतक और 31 अर्धशतक शामिल रहे. वहीं वनडे इंटरनेशनल में तमीम के नाम पर 36.62 की औसत से 8313 रन दर्ज हैं. वनडे इंटरनेशनल में तमीम ने 14 शतक और 56 अर्धशतक लगाए. तमीम ने 78 टी20 इंटरनेशनल में 24.08 के एवरेज से 1758 रन बनाए. टी20 इंटरनेशनल में तमीम के नाम पर 1 शतक और सात अर्धशतक दर्ज हैं.
तमीम अपने देश के लिए वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर हैं. बांग्लादेश के एकदिवसीय कप्तान के रूप में तमीम का जीत प्रतिशत मशरफे मुर्तजा से थोड़ा अधिक है. तमीम ने बांग्लादेश को अपनी कप्तानी में 37 में से 21 मुकाबले जिताए. तमीम ने साल 2017 में न्यूजीलैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच में भी बांग्लादेश की कप्तानी की थी.
aajtak.in