बांग्लादेश: टीम में नहीं हुआ चयन तो सेलेक्टर्स पर खड़े किए सवाल, अब मिला कारण बताओ नोटिस

पाकिस्तान के खिलाफ खेली जा रही घरेलू सीरीज में बांग्लादेश के मुश्फिकुर रहीम को मौका नहीं मिला है. मुश्फिकुर ने इसपर सवाल खड़े किए थे, लेकिन अब उन्हें ऐसा करना भारी पड़ गया है.

Advertisement
mushfiqur rahim mushfiqur rahim

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:37 PM IST
  • पाकिस्तान-बांग्लादेश के बीच टी-20 सीरीज की शुरुआत
  • मुश्फिकुर को टीम में नहीं चुना गया, हुआ विवाद

बांग्लादेश की टीम इन दिनों पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू सीरीज खेल रही है. इस सीरीज में मुश्फिकुर रहीम को टीम में नहीं चुना गया है, जिसके खिलाफ उन्होंने आवाज़ उठाई थी. लेकिन अब उन्हें इस तरह सिलेक्शन पर सवाल उठाना भारी पड़ा, क्योंकि सेलेक्टर्स के पैनल ने रहीम को कारण बताओ नोटिस सौंप दिया है. 

दरअसल, टी-20 वर्ल्डकप में शानदार प्रदर्शन ना करने वाले मुश्फिकुर रहीम को पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए नहीं चुना गया था. जब चयन नहीं हुआ तब मुश्फिकुर ने सवाल किया था कि सभी को सच बताना चाहिए, कुछ भी छिपाकर नहीं रखना चाहिए. 

Advertisement

हालांकि, मुश्फिकुर रहीम की आपत्ति से इतर बांग्लादेशी क्रिकेट टीम के मुख्य सिलेक्टर्स का कहना है कि रहीम को आने वाले चार टेस्ट मैच में हिस्सा लेने के लिए आराम दिया गया है. क्योंकि सभी मैच टेस्ट चैम्पियनशिप 2021-23 का हिस्सा हैं, इसलिए टीम के लिए वही अहम हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुश्फिकुर रहीम को अब सेलेक्शन पैनल के सामने पेश होना होगा और कारण बताओ नोटिस का जवाब देना होगा. 

गौरतलब है कि मुश्फिकुर रहीम ने टी-20 वर्ल्डकप में कुल 8 मैच में सिर्फ 3 बार ही दहाई का आंकड़ा पार किया था. इसी के बाद जब पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में रहीम का चयन नहीं हुआ, तब उन्होंने सवाल किया था कि अगर मुझे बाहर किया गया है तो सच बताया जाए, क्योंकि मैं नहीं बल्कि टीम का हित ही सबसे आगे है. 

Advertisement

पाकिस्तान की टीम तीन टी-20 और दो टेस्ट मैच खेलने के लिए बांग्लादेश पहुंची है. पाकिस्तान ने 19 नवंबर को खेले गए पहले मुकाबले में जीत हासिल की है. 


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement