क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चेयरमैन डेविड पीवर ने दिया इस्तीफा

डेविड पीवर को पिछले हफ्ते ही तीन साल के नए कार्यकाल के लिए पद पर चुना गया था. वह गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण के कारण बेहद दबाव का सामना कर रहे थे.

Advertisement
डेविड पीवर (फाइल फोटो) डेविड पीवर (फाइल फोटो)

विश्व मोहन मिश्र

  • सिडनी,
  • 01 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 2:39 PM IST

गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण के कारण बेहद दबाव का सामना कर रहे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अध्यक्ष डेविड पीवर ने गुरुवार को पद छोड़ दिया. इस प्रकरण के कारण पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ, उपकप्तान डेविड वॉर्नर और कैमरून बेनक्रॉफ्ट पर प्रतिबंध लगे, जबकि कई आला अधिकारियों को पद छोड़ने पड़े.

पीवर को पिछले हफ्ते ही तीन साल के नए कार्यकाल के लिए पद पर चुना गया था. उनके चयन के एक दिन बाद हालांकि धोखाधड़ी प्रकरण में स्वतंत्र समीक्षा रिपोर्ट आई थी, जिसमें संचालन संस्था को फटकार लगाई गई थी.

Advertisement

इसके बाद खुलासा हुआ कि सीए द्वारा नियुक्त समिति की रिपोर्ट को देश के राज्यों से छिपाकर रखा गया, जिन्होंने अध्यक्ष पद पर पीवर का पुन: चयन किया. इस खुलासे के बाद से पीवर के इस्तीफे की मांग होने लगी थी.

संचालन संस्था ने बयान में कहा, ‘क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया आज पुष्टि करता है कि डेविड पीवर ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में इस्तीफे की घोषणा की है.’

उपाध्यक्ष अर्ल एडिंग्स को अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. सीए के मुख्य कार्यकारी जेम्स सदरलैंड, कोच डेरेन लीमैन और टीम परफोर्मेंस प्रमुख पैट होवार्ड को इस प्रकरण के बाद अपने पद गंवाने पड़े, लेकिन पीवर अब तक बोर्ड से जुड़े रहे थे.

एडिंग्स ने कहा, ‘हम क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के उबरने और पुनर्गठन की महत्वपूर्ण प्रक्रिया जारी रखने को लेकर उत्सुक हैं.’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘बोर्ड को पता है कि हमें क्रिकेट समुदाय का विश्वास दोबारा हासिल करने के लिए लंबा सफर तय करना होगा. मैं और कार्यकारी टीम क्रिकेट को मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement