Pakistan Cricket Team Captain Babar Azam Troll after Bangladesh World cup 2023 Match: पाकिस्तान ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 31 अक्टूबर को आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के मैच में बांग्लादेशी क्रिकेट टीम को सात विकेट से मात दी. इस मैच में बाबर आजम के नेतृत्व में खेल रही पाकिस्तानी टीम ने बांग्लादेश को 105 गेंदें शेष रहते हुए 7 विकेट से पटखनी दी, लेकिन मुकाबले में बाबर आजम का प्रदर्शन फुस्स रहा. बाबर आजम पाकिस्तान से कमजोर समझे जाने वाली बांग्लादेशी टीम के खिलाफ भी 16 गेंदों पर 9 रन बनाकर चलते बने.
इसके बाद तो सोशल मीडिया पर उनको जमकर ट्रोल किया गया. उनके कई मीम्स शेयर किए गए. क्रिकेट फैन्स ने सवाल उठाया कि क्या बाबर सच में नंबर 1 बल्लेबाज हैं? कुल मिलाकर बाबर आजम वर्ल्ड कप में अपने फ्लॉप शो के बाद फैन्स के निशाने पर आ गए.
बाबर आजम पाकिस्तानी पारी के 26वें ओवर में रनचेज के दौरान आउट हुए. वह मेहदी हसन मिराज की ऑफ-ब्रेक गेंद पर लॉन्ग ऑन पर मौजूद महमूदुल्लाह को कैच दे बैठे. ऐसा इस वर्ल्ड कप में चौथी बार हुआ, जब वो किसी स्पिनर के खिलाफ आउट हुए. बाबर इससे एडम जाम्पा, नूर अहमद और तबरेज शम्सी की गेंदों पर आउट हो चुके हैं.
वर्ल्ड कप 2023 में बाबर आजम का बल्ला वैसा नहीं बोला है, जैसी उनसे पाकिस्तानी फैन्स उम्मीद कर रहे थे. जबकि बाबर आईसीसी की वनडे रैंकिंग में नंबर 1 बल्लेबाज हैं. बाबर ने सात मैचों में 30.85 के एवरेज से 216 रन बनाए हैं, इनमें तीन अर्धशतक शामिल हैं.
ICC वर्ल्ड कप 2023 की स्पेशल कवरेज
X ( पूर्व में ट्विटर) पर फैन्स बाबर आजम के वर्ल्ड कप में आउट होने पर बुरी तरह से भड़क उठे, कई लोगों ने उनका जमकर मजाक उड़ाया.
एक यूजर ने लिखा, क्या सच में बाबर आजम नंबर 1 बल्लेबाज हैं. क्या बाबर के फैन्स मुझे बड़ी टीमों के खिलाफ पिछले चार टूर्नामेंटों में उनकी मैच जिताऊ पारी दिखा सकता है.
वहीं फरीद नाम के यूजर ने लिखा, आखिर बाबर आजम को हो क्या गया है. कोई उन्हें समझा सकता है क्या?
एक और यूजर ने ट्रोल करते हुए लिखा कि बाबर आजम से छोटी बाउंड्री पर भी रन नहीं बन पा रहे है.
एक अन्य X यूजर ने लिखा- स्पिन के खिलाफ बाबर का स्ट्राइक रेट अब एक गंभीर समस्या बनता जा रही है. वो हमेशा सर्वाइवल मोड में दिखते हैं.
वहीं कुछ यूजर्स ने कहा कि आखिर विराट से उनकी तुलना क्यों की जाती है. विराट और बाबर की कोई तुलना नहीं है.
वहीं कुछ लोगों ने तंज कसते हुए कहा कि बाबर आजम का इस वर्ल्ड कप में एक ही टार्गेट है कि रन नहीं बनाना है.
बाबर आजम की कप्तानी में खेल रही पाकिस्तान टीम अब अपने शेष दो मैचों में न्यूजीलैंड (शनिवार) और इंग्लैंड (11 नवंबर) से भिड़ेगी. वहीं सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए और दूसरी टीमों के रिजल्ट को देखते हुए इन दोनों ही मैचों को पाकिस्तान को जीतना होगा. पाकिस्तान को 4 नवंबर को बेंगलुरु में न्यूजीलैंड के खिलाफ और 11 नवंबर को कोलकाता में इंग्लैंड के खिलाफ जीत हासिल करनी होगी.
aajtak.in