पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कराची में शुरू हो चुका है. इस मुकाबले के पहले ही दिन पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम का जलवा देखने को मिला है. बाबर ने शानदार बैटिंग करते हुए अपनी सेंचुरी पूरी कर ली है. बाबर ने 155 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया और 10 चौके के अलावा एक छक्का भी लगाया. बाबर आजम का यह नौवां टेस्ट शतक रहा.
बाबर आजम जब बैटिंग के लिए आए तो पाकिस्तानी टीम 19 रनों पर दो विकेट खो चुकी थे. इसके कुछ देर बार इमाम उल हक (24) भी चलते बने जिससे पाकिस्तान का स्कोर 48/3 रन होगा. ऐसे में बाबर ने सऊद शकील (22) के साथ 62 रन जोड़कर पाकिस्तानी टीम को संकट से उबारा. शकील के आउट होने के बाद बाबर आजम ने पूर्व कप्तान सरफराज अहमद के साथ पांचवें विकेट के लिए शानदार शतकीय साझेदारी की.
पोंटिंग-यूसुफ का तोड़ा बड़ा रिकॉर्ड
इस शतकीय पारी के साथ ही बाबर आजम एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा 50 या उससे ज्याद का स्कोर करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. बाबर का यह इस साल 25वां 50+ स्कोर था. रिकी पोंटिंग ने साल 2005 में रिकी पोंटिंग कुल 24 बार पचास या उससे ज्यादा के स्कोर बनाए थे. पाकिस्तान टीम का इस साल टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन काफी खराब रहा है, लेकिन बाबर आजम का सुनहरा फॉर्म बरकरार रहा.
पाकिस्तानी कप्तान इस साल नौ टेस्ट मैचों में 1000 से अधिक रन बना चुके है. बाबर के अलावा इस कैलेंडर वर्ष में केवल तीन बल्लेबाज ही टेस्ट में हजार रनों का आंकड़ा छूने में सफल रहे. बाबर आजम अब एक कैलेंडर वर्ष में पाकिस्तान की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले प्लेयर बन गए हैं. बाबर ने मोहम्मद यूसुफ को पछाड़ दिया है जिन्होंने साल 2006 में कुल 2435 रन बनाए थे.
जो रूट और इंजमाम भी पीछे छूटे
यही नहीं, बाबर आजम अब इस साल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर भी बन गए हैं. उन्होंने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट (1,098) को इस मामले में पीछे छोड़ दिया है. बाबर इस साल टेस्ट क्रिकेट में 11वीं बार पचास या उससे ज्यादा के आंकड़े तक पहुंचे हैं. इसके साथ ही बाबर एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा 50+ टेस्ट स्कोर करने वाले पाकिस्तानी कप्तान भी बन गए हैं. बाबर ने इंजमाम उल हक को पछाड़ दिया, जिन्होंने 1995, 2000 और 2005 के कैलेंडर ईयर में 10 बार टेस्ट क्रिकेट में 50+ स्कोर किया था.
aajtak.in