Ind Vs Pak: बाबर आजम बोले, 'WC में भारत को हराना ही पाकिस्तान के लिए 2021 का बेस्ट मोमेंट'

साल 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को खिताब का दावेदार माना जा रहा था, लेकिन पाकिस्तान ने उलटफेर किया था. उसने सभी को चौंकाया था. हालांकि, पाक टीम सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गई थी...

Advertisement
Babar azam and Virat kohli (Twitter) Babar azam and Virat kohli (Twitter)

aajtak.in

  • इस्लामाबाद,
  • 01 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:53 PM IST
  • टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया बनी थी चैम्पियन
  • WC में पाकिस्तान ने पहली बार भारत को हराया
  • बाबर आजम ने इस जीत को बताया शानदार

साल 2021 पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए बेहद शानदार रहा है. तीनों फॉर्मेट में इसी टीम ने सबसे ज्यादा मैच जीते और टीम इंडिया को पीछे छोड़ दिया. टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को खिताब का दावेदार माना जा रहा था, लेकिन पाकिस्तान ने जो खेल दिखाते हुए उलटफेर किया था. उसने सभी को चौंकाया था. हालांकि, पाक टीम सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गई थी.

Advertisement

अब नए साल की शुरुआत करते हुए पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने बीते वर्ष को लेकर बात की. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक पोडकास्ट रिलीज किया, जिसमें बाबर आजम ने कहा कि टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को हराना ही पाकिस्तान टीम के लिए 2021 का बेस्ट मोमेंट रहा.

वर्ल्ड कप में पहली बार भारत को हराना बेस्ट मोमेंट

बाबर आजम ने कहा कि बतौर एक टीम हमारे लिए यह बहुत ही शानदार उपलब्धि थी, क्योंकि वर्ल्ड कप में हमने इससे पहले कभी भी भारतीय टीम को हराया नहीं था. यही वजह है कि पाकिस्तान टीम के लिए वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को हराना ही साल 2021 का बेस्ट मोमेंट रहा. 

पाकिस्तानी कप्तान ने कहा कि हमारे लिए सबसे बड़ी संतुष्टी की बात यह भी रही है कि इस साल हमने मुश्किल हालात में कई युवाओं को बेस्ट परफॉर्मेंस देते हुए देखा. यह बहुत ही अच्छा है कि अब हमारे यहां भी शानदार युवा खिलाड़ी सामने आ रहे हैं. 

Advertisement

साल 2021 का सबसे खराब पल

बाबर आजम ने कहा कि साल 2021 में टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया टीम से हारना पाकिस्तान टीम के लिए साल का सबसे खराब पल रहा. इससे पूरी टीम को बहुत दुख पहुंचा था. बाबर ने कहा कि इस हार ने मुझे सबसे ज्यादा दुख पहुंचाया, क्योंकि इस टूर्नामेंट में हम बतौर टीम बेहद शानदार खेल रहे थे. ऐसे में इस हार ने पूरी टीम को दुख पहुंचाया.

ऑस्ट्रेलिया ने जीता था टी20 वर्ल्ड कप खिताब

पिछले साल अक्टूबर-नवंबर में यूएई में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने भारतीय टीम को हराया था. यह पहली बार किसी वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में पाकिस्तान के हाथों भारत की हार थी. इस मैच में पाकिस्तान ने 10 विकेट से जीत दर्ज की थी. हालांकि, सेमीफाइनल में उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार झेलना पड़ी थी. इसके बाद फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम ही न्यूजीलैंड को हराकर चैम्पियन बनी थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement