Babar Azam on Afghanistan: अफगानिस्तान से इस हार के बाद टूटे बाबर आजम! इन पर फोड़ा हार का ठीकरा, बोले- हमारे स्प‍िनर्स तो...

AFG vs PAK CWC 2023: अफगान‍िस्तान ने कैसे पाकिस्तान को वर्ल्ड कप 2023 में हराया, इसके पीछे ज‍िम्मेदार कौन था? कैसे ये मैच पलट गया, कौन था पाकिस्तान की हार का ज‍िम्मेदार? इस बारे में मैच के बाद बाबर आजम ने बात की और ज‍िम्मेदार लोगों को को जमकर खरी- खरी सुनाई.

Advertisement
बाबर आजम अफगान‍िस्तान से हार के बाद काफी नाराज द‍िखे बाबर आजम अफगान‍िस्तान से हार के बाद काफी नाराज द‍िखे

aajtak.in

  • चेन्नई ,
  • 24 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 8:45 AM IST

Babar Azam on Afghanistan after first ever defeat: अफगानिस्तान के हाथों वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार पाकिस्तान को अफगान‍िस्तान की टीम ने मसलकर रख दिया. वहीं यह भी पहली बार है जब अफगानिस्तान ने वर्ल्ड कप (World cup)  में दो मैच जीते हैं. इस हार के बाद पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम टूटे हुए नजर आए. जब उन्होंने मैच के बाद पाकिस्तानी टीम के प्रदर्शन के बारे में बात की तो वो बुरी तरह से टूटे हुए नजर आए. वहीं उन्होंने अपने गेंदबाजों को जमकर सुनाई. 

Advertisement

बाबर आजम ने श‍िकस्त के लिए अपने गेंदबाजों को दोषी ठहराया जो बीच के ओवरों में विकेट लेने में असफल रहे. पाकिस्तान ने सोमवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम वर्ल्ड कप मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 282 रन बनाए थे. इसके बाद अफगानिस्तान के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन से 49 ओवर में दो विकेट पर 286 रन बनाकर जीत दर्ज की थी. 

बाबर ने मैच के बाद कहा,‘‘हमने अच्छा स्कोर बनाया था पर गेंदबाजी में हमारा प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा क्योंकि हम बीच के ओवरों में विकेट नहीं ले पाए. वर्ल्ड कप में अगर आप एक डिपार्टमेंट में भी अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं तो आपको हार का सामना करना पड़ता है.’’

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की स्पेशल कवरेज 

उन्होंने कहा,‘‘हमने बॉल‍िंग में अच्छी शुरुआत की पर हम विकेट नहीं ले पाए. अफगानिस्तान को जीत का पूरा श्रेय जाता है.  हम अच्छी क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं विशेष कर गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में हमारा प्रदर्शन अच्छा नहीं है. पिच से दूसरी पारी में भी स्पिनरों को मदद मिल रही थी लेकिन अफगानी बल्लेबाजों पर किसी तरह का प्रेशर नहीं था.’’

Advertisement

बाउंड्री नहीं रोकी, फालतू के रन द‍िए 

बाबर ने इस दौरान यह भी कहा कि मैदान में हमने बाउंड्री नहीं रोकी और रन दे दिए, हमने बीच के ओवरों में लेंथ पर गेंद नहीं डाली, खासकर हमारे स्पिनरों ने. हम बल्लेबाजों पर दबाव नहीं बना सके. यानी साफ रहा कि बाबर अपने स्प‍िनर्स से खासा नाराज द‍िखे. पाकिस्तान के स्प‍िनर उसामा मीर का बॉल‍िंग स्पेल का फ‍िगर 8-0-55-0 रहा. वहीं इस मैच में वापसी कर रहे शादाब खान 8-0-49-0 फ‍िर से फ्लॉप रहे. 

हमारे हाथ में शुरू से था मैच: हशमतुल्लाह शाहिदी

वहीं अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी पाकिस्तान पर अपनी जीत के बाद काफी खुश द‍िखे. उन्होंने कहा कि उनकी टीम प्रोफेशनल टीम की तरह खेली.

शाह‍िदी ने कहा,‘‘यह जीत शानदार है. हमने एक प्रोफेशन टीम की तरह लक्ष्य का पीछा किया. हम पिछले कुछ वर्षों से अच्छी क्रिकेट खेल रहे हैं. हम पॉजिट‍िव क्रिकेट खेलने के लिए अपनी तरफ से प्रयास जारी रखेंगे. आज हमारी गेंदबाजी अच्छी रही. शुरू से लेकर आखिर तक मैच हमारे हाथ में था.’’

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement