बाबर आजम की एक गलती पड़ी पूरी टीम को भारी, पाकिस्तान पर लगा जुर्माना!

वेस्टइंडीज़ के खिलाफ दूसरे मैच में भले ही पाकिस्तान की जीत हुई हो लेकिन टीम पर जुर्माना भी लगाया गया है. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि कप्तान बाबर आजम ने मैदान पर एक गलती कर दी थी.

Advertisement
babar azam gloves babar azam gloves

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 जून 2022,
  • अपडेटेड 1:30 PM IST
  • पाकिस्तान-वेस्टइंडीज़ के बीच वनडे सीरीज़ जारी
  • दूसरे वनडे में बाबर आजम से हुई एक बड़ी गलती

वेस्टइंडीज़ के खिलाफ जारी सीरीज़ में पाकिस्तान का जलवा देखने को मिल रहा है. कप्तान बाबर आजम की बेहतरीन फॉर्म के दमपर मेजबान टीम सीरीज़ में दबदबा बनाए हुए है. लेकिन दूसरे वनडे मैच में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने एक बड़ी चूक कर दी, जिसका खामियाजा पूरी टीम को भुगतना पड़ा. 

दरअसल, पाकिस्तानी टीम जब फील्डिंग कर रही थी उस वक्त बाबर आज़म ने विकेटकीपर मोहम्मद रिज़वान का ग्लव्स लिया और बॉल को कलेक्ट किया. यही पाकिस्तानी टीम के लिए भारी पड़ गया और जुर्माने के तौर पर टीम को पांच रन गंवाने पड़े. 

मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में हुए इस मैच में जब बाबर आजम ने ये हरकत की तब अंपायर्स ने उनकी टीम पर तुरंत ही एक्शन लिया. ये वाकया वेस्टइंडीज़ की पारी के 29वें ओवर में हुआ, जब बाबर आज़म ग्लव्स पहनकर बॉल कलेक्ट कर रहे थे. 

दरअसल, क्रिकेट के नियमों के मुताबिक, विकेटकीपर के अलावा कोई भी फील्डर ग्लव्स पहनकर बॉल को कलेक्ट या कैच नहीं कर सकता है. यह नियमों का उल्लंघन है. जबतक कि उस फील्डर को विकेटकीपर की जगह रिप्लेस नहीं किया जा रहा हो. 

Advertisement

हालांकि बाबर आज़म की इस चूक से पाकिस्तानी टीम को ज्यादा फर्क नहीं पड़ा, क्योंकि पाकिस्तान ने इस मैच को बड़े ही आसानी से जीत लिया. पाकिस्तान ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 275 रनों का स्कोर बनाया, जवाब में वेस्टइंडीज़ की टीम 155 रनों पर ही ऑलआउट हो गई. 

तीन वनडे मैच की सीरीज़ में पाकिस्तान ने अभी तक 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. दोनों ही मैचों में कप्तान बाबर आजम ही टीम के सबसे बड़े हीरो साबित हुए. बाबर आजम 2 मैच में 180 रन बना चुके हैं, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है.  


 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement