Justin Langer: ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर का इस्तीफा, जानिए अब इस पद के दावेदार कौन?

ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच जस्टिन लैंगर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. लैंगर ने श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज से ठीक पहले यह फैसला लिया. इस पद के लिए अब 6 दावेदारों के नाम सामने आ गए हैं.

Advertisement
Justin Langer (Getty) Justin Langer (Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:22 AM IST
  • जस्टिन लैेंगर ने दिया कोच पद से दिया इस्तीफा
  • श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज से ठीक पहले छोड़ा पद
  • ऑस्ट्रेलिया के साथ जस्टिन लैंगर का सफल कार्यकाल

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) के साथ चली लंबी बातचीत के बाद जस्टिन लैंगर ने कोच पद से इस्तीफा दे दिया है. लैंगर ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ मई 2018 में जुड़े थे, जिसके बाद उनका कार्यकाल बतौर कोच काफी सफल रहा. लैंगर के कोच रहते ऑस्ट्रेलिया ने 2019 में इंग्लैंड में एशेज सीरीज 2-2 से ड्रॉ खेलकर अपने नाम की थी और हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में हुई एशेज सीरीज को 4-0 के अंतर से जीता. 

Advertisement

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और जस्टिन लैंगर के बीच कॉन्ट्रैक्ट को लेकर बातचीत चल रही थी. अब लैंगर के इस्तीफे के बाद उनकी ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ भविष्य की संभावनाओं पर भी विराम लग गया है. हाल ही में मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जस्टिन लैंगर को कॉन्ट्रैक्ट आगे बढ़ाने के लिए दोबारा मुख्य कोच के पद के लिए एप्लिकेशन भेजने के लिए कहा था जिससे वह काफी नाराज हो गए थे.

ऑस्ट्रेलिया को 11 फरवरी से श्रीलंका के खिलाफ 5 मुकाबलों की टी-20 सीरीज खेलनी है. जस्टिन लैंगर की अनुपस्थिति में असिस्टेंट कोच एंड्रयू मैक्डोनाल्ड श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज और पाकिस्तान दौरे में बतौर कोच भूमिका में दिखेंगे. लैंगर ने सैंडपेपर गेट कांड के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच का पद संभाला था. उन्होंने डैरेन लेहमैन की जगह पद संभाला था. इसके बाद लैंगर ने ऑस्ट्रेलिया को भारत में वनडे सीरीज, दो बार एशेज, 2021 विश्व कप टी-20 जिताने में अहम भूमिका निभाई. साथ ही उनके रहते टीम 2019 के विश्व कप सेमीफाइनल तक पहुंची.

Advertisement

अब ऑस्ट्रेलियाई टीम में इस पद के लिए रेस में असिस्टेंट कोच एंड्रयू मैक्डोनाल्ड के साथ पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग, ट्रेवर बेलिस, जेसन गिलेस्पी, माइकल डि वेनुटो और ग्रेग शिपर्ड के नाम चर्चा में हैं. संभावना जताई जा रही है कि लैंगर इंग्लैंड का कोच पद संभाल सकते हैं. इंग्लैंड ने अपने कोच क्रिस सिल्वरवुड को बर्खास्त कर दिया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement