Australian Cricketer Death during BGT: भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के बीच दुखद खबर... 23 साल के क्रिकेटर आदि डेव की मौत

Australian Cricketer Death before BGT: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इसी बीच क्रिकेट जगत को सन्न कर देने वाली दुखद खबर सामने आई है. 23 साल के ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर आदि डेव (Adi Dave) की मौत हो गई है.

Advertisement
23 साल के ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर आदि डेव. (Insta/darwin_cricketclub) 23 साल के ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर आदि डेव. (Insta/darwin_cricketclub)

aajtak.in

  • केनबरा,
  • 27 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:31 PM IST

Australian Cricketer Death before BGT: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इसी बीच क्रिकेट जगत को सन्न कर देने वाली दुखद खबर सामने आई है. 23 साल के ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर आदि डेव (Adi Dave) की मौत हो गई है.

बता दें कि टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में हुआ था, जिसे 295 रनों से जीतकर भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा. इसी बीच यह दुखद खबर सामने आई है.

Advertisement

डॉर्विन क्रिकेट क्लब ने दी मौत की जानकारी

बता दें कि क्रिकेटर की मौत का खुलासा डॉर्विन क्रिकेट क्लब ने किया है. उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी है. आदि डेव की मौत किस कारण से हुई है, इसका खुलासा अब तक नहीं हो सका है.

डेव एक बेहतरीन ऑलराउंडर थे. उन्होंने अपनी लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाजी में अच्छे अच्छे बल्लेबाजों को फंसाया है. डेव पहली बार 15 साल की उम्र में सुर्खियों में आए थे. 2017 में इस खिलाड़ी ने इंट्रा स्क्वॉड में डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ के साथ मैच खेला था. इस दौरान उन्हें फील्डिंग करने का मौका मिला था.

10 साल पहले एक और क्रिकेटर की मौत हुई थी

10 साल पहले 27 नवंबर के दिन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने अपने बेहतरीन प्लेयर को खोया था. 27 नवंबर 2014 को स्टार क्रिकेटर फिल ह्यूज की मौत हो गई थी. फिल ह्यूज को बल्लेबाजी के दौरान सिर पर चोट लगी थी. 

Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज सीन एबॉट (Sean Abbott) की बॉल ही ह्यूज के सिर पर लगी थी. इसके बाद वो कोमा में चले गए थे. उनका अस्पताल में इलाज चला लेकिन आखिर में उन्होंने दम तोड़ दिया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement