धोनी का मुरीद हुआ यह ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर, IPL में हुई बातचीत का किया खुलासा

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी युवाओं की मदद करने के लिए जाने जाते हैं. साथ ही, वह मैदान पर विपक्षी खिलाड़ियों से भी गुफ्तगू करते हुए दिखाई देते हैं. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने भी धोनी के अनुभव का फायदा उठाते हुए उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए भारतीय टीम का मार्गदर्शक (मेंटर) बनाया है.

Advertisement
MS Dhoni (PTI) MS Dhoni (PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 7:48 PM IST
  • CSK ने चौथी बार जीता था आईपीएल का खिताब
  • दिल्ली ने भी प्लेऑफ का सफर तय किया था

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी युवाओं की मदद करने के लिए जाने जाते हैं. साथ ही, वह मैदान पर विपक्षी खिलाड़ियों से भी गुफ्तगू करते हुए दिखाई देते हैं. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने भी धोनी के अनुभव का फायदा उठाते हुए उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए भारतीय टीम का मार्गदर्शक (मेंटर) बनाया है.

अब ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने भी धोनी के साथ एक बातचीत का जिक्र करते हुए उनकी तारीफ की है. हाल ही में संपन्न हुए आईपीएल 2021 दोनों खिलाड़ियों के बीच यह बातचीत हुई. गौरतलब है कि धोनी की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने आईपीएल के इस सीजन का खिताब जीता था. वहीं मार्कस स्टोइनिस प्लेऑफ में पहुंचने वाली दिल्ली कैपिटल्स (DC) का हिस्सा रहे.

Advertisement

मार्कस स्टोइनिस ने एक यूट्यूब चैनल को बताया, 'वह वास्तव में मेरे साथ बहुत ईमानदारी से पेश आए. उन्होंने मुझे बहुत अच्छी तरह से समझा और कहा कि कैसे सीएसके ‌मुझे गेंदबाजी करने की कोशिश करेंगी. मेरे लिए मैदान पर कैसी फील्डिंग सेट की जाएगी. यह मेरे लिए तारीफ और तंज दोनों रहा, जहां मुझे यह पता लगाना था कि इसे किस तरह से लेना है. मैं इसे तारीफ के रूप में ले रहा हूं. 

स्टोइनिस ने आगे बताया, 'यह बहुत दिलचस्प था. धोनी इस बात को लेकर बहुत स्पष्ट है कि कैसे कुछ खिलाड़ी जिम्मेदारी लेना चाहते हैं और अंत तक बने रहना चाहते हैं. जबकि कुछ खिलाड़ी तुरंत जोखिम लेने के लिए तैयार रहते हैं. वह खेल से आगे चलना चाहते हैं या फिर जल्दी आउट होकर डगआउट में जाना चाहते हैं.' 

Advertisement

स्टोइनिस ने कहा, ' मेरी ये आदत है कि मैं गेम को आखिर तक ले जाना पसंद करता हूं. धोनी ने इसे परखते हुए कहा कि स्टोइनिस अंत तक खेलने को तैयार हैं, ऐसे में फील्डिंग में बदलाव किया जाएगा. धोनी दूसरे खिलाड़ियों के लिए ऐसा नहीं करते क्योंकि वो जानते हैं कि बल्लेबाज शुरुआत से ही शॉट लगाएगा. उन्होंने इस बारे में मुझे काफी अचछे से समझाया.'

धोनी ने स्टोइनिस को ट्रेनिंग के बारे में भी बेहद अहम सलाह दी. स्टोइनिस ने कहा, 'धोनी ने मुझे बताया कि हमें अपनी कमियों पर काम करना चाहिए . लेकिन अगर उसकी वजह से आपकी ताकत पर असर पड़े तो वो सही नहीं है. धोनी की इस सलाह से मुझे अपना खेल समझने में बहुत मदद मिली.'

मार्कस स्टोइनिस ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम के पहले मुकाबले में नाबाद 24 रन बनाकर जीत तक पहुंचाया था. अब कंगारू टीम का अगला मुकाबला गुरुवार को श्रीलंका से होना है. श्रीलंका ने भी सुपर-12 के अपने पहले मुकाबले में बांग्लादेश को पराजित किया था. 

 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement