Rohit Sharma: 'रोहित शर्मा आगे खेलना चाहते हैं या नहीं...', पूर्व कंगारू कप्तान स्टीव वॉ ने दिया बड़ा बयान-आराम ना करें

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ का मानना ​​है कि आलोचनाओं का सामना कर रहे रोहित शर्मा अगर भारतीय क्रिकेट की सेवा करना जारी रखना चाहते हैं तो उन्हें अपने आराम नहीं करना चाहिए. इसमें इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज से पहले कप्तानी पर फैसला लेना भी शामिल है.

Advertisement
Rohit Sharma (Getty) Rohit Sharma (Getty)

aajtak.in

  • मैड्रिड,
  • 22 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 11:30 AM IST

Rohit Sharma's captaincy and Test future: टीम इंडिया इस साल जून में इंग्लैंड के साथ सीरीज की शुरुआत के साथ 2025-27 विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) चक्र की शुरुआत करेगी. इन दिनों रोहित शर्मा के भविष्य को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं. रोहित 30 अप्रैल को 38 साल के हो जाएंगे. 

बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली तीन टेस्ट सीरीज में रोहित का प्रदर्शन खराब रहा था. उन्होंने खराब फॉर्म का हवाला देते हुए सिडनी टेस्ट से बाहर होने का फैसला किया, जिसमें भारत इस साल की शुरुआत में 1-3 से सीरीज हार गया था.

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ का मानना ​​है कि आलोचनाओं का सामना कर रहे रोहित शर्मा अगर भारतीय क्रिकेट की सेवा करना जारी रखना चाहते हैं तो उन्हें आराम नहीं करना चाहिए. इसमें इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज से पहले कप्तानी पर फैसला लेना भी शामिल है.

रोहित के भविष्य को लेकर उठ रहे सवालों के बीच वॉ ने कहा कि टीम इंडिया की कप्तानी का फैसला रोहित को खुद करना चाहिए.वॉ ने पीटीआई से कहा, ‘यह पूरी तरह से उन पर निर्भर है.’

उन्होंने कहा, ‘वह अकेले ही इस समस्या का समाधान कर सकते हैं. उन्हें खुद को आईने में देखना होगा और कहना होगा कि क्या मैं अब भी कप्तान बनना चाहता हूं या भारत के लिए खेलना चाहता हूं? क्या मैं प्रतिबद्ध हूं? क्या मैं इसके लिए पर्याप्त समय दे रहा हूं? अपने देश के लिए खेलना एक सौभाग्य और सम्मान की बात है.’

Advertisement

‘लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अकादमी’ के सदस्य वॉ ने कहा, ‘आप आत्मसंतुष्ट या आराम से नहीं रह सकते.’

इन दिनों आईपीएल जारी है. दुनिया की सबसे लुभावनी टी20 लीग में भी मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान की असरदार बल्लेबाजी नहीं दिखी है. वह इम्पैक्ट प्लेयर के रोल में दिख रहे है. अब तक 7 पारियों में उनके नाम एक ही अर्धशतक है.  
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement