क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने लैंगर को चयन मामलों में अधिक अधिकार दिए

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चयन पैनल में जस्टिन लैंगर के अलावा ट्रेवर हॉन्स और ग्रेग चैपल होंगे, मार्क वॉ की जगह किसी को नहीं लाया गया है.

Advertisement
जस्टिन लैंगर (getty) जस्टिन लैंगर (getty)

विश्व मोहन मिश्र

  • सिडनी,
  • 27 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 1:55 PM IST

मार्क वॉ के त्यागपत्र के बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट चयन प्रक्रिया में बदलाव के तहत राष्ट्रीय कोच जस्टिन लैंगर को अधिक अधिकार सौंपे गए हैं.

अब चयन पैनल में केवल तीन व्यक्ति होंगे. इनमें लैंगर के अलावा ट्रेवर हॉन्स और ग्रेग चैपल शामिल हैं. मार्क वॉ की जगह किसी अन्य को नहीं लिया गया है.

लैंगर टी-20 चयन पैनल की अध्यक्षता करेंगे, जिसमें हॉन्स और चैपल उनका साथ देंगे. हॉन्स टेस्ट और वनडे चयन पैनल की अगुवाई करेंगे.

Advertisement

बैन झेल रहे स्टीव स्मिथ CPL-2018 में बारबाडोस के लिए खेलेंगे

मार्क वॉ ने टीवी कंपनी फॉक्स स्पोर्ट्स से जुड़ने के कारण त्यागपत्र दे दिया था, वह केवल टी-20 टीम के चयन पर ही ध्यान देते थे.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के वरिष्ठ अधिकारी पैट हावर्ड ने कहा, ‘इससे जस्टिन को अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है. अब वह मुख्य कोच और टी-20 क्रिकेट में मुख्य चयनकर्ता की भूमिका निभाएंगे, क्योंकि हम 2020 में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी विश्व टी-20 के लिए टीम तैयार करना चाहते हैं.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement