'धोनी में कोच बनने के गुण नहीं, क्योंकि...', पूर्व दिग्गज गेंदबाज ने CSK कप्तान पर उठाए सवाल

CSK के लिए आईपीएल 2025 में महेंद्र सिंह धोनी ने नौ मुकाबलों में कप्तानी की. उन्होंने यह जिम्मेदारी तब संभाली जब नियमित कप्तान रुतुराज गायकवाड़ चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे. हालांकि धोनी भी 'येलो आर्मी' की किस्मत नहीं बदल सके और इतिहास में पहली बार चेन्नई की टीम अंक तालिका में सबसे नीचे रही.

Advertisement
चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान धोनी. चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान धोनी.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 मई 2025,
  • अपडेटेड 5:54 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का लीग सफर अब लगभग खत्म है. ये सीजन चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए बेहद खराब रहा है. CSK के लिए आईपीएल 2025 में महेंद्र सिंह धोनी ने नौ मुकाबलों में कप्तानी की. उन्होंने यह जिम्मेदारी तब संभाली जब नियमित कप्तान रुतुराज गायकवाड़ चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे. हालांकि धोनी भी 'येलो आर्मी' की किस्मत नहीं बदल सके और इतिहास में पहली बार चेन्नई की टीम अंक तालिका में सबसे नीचे रही.

Advertisement


धोनी ने हाल ही में कहा कि उन्हें अपने भविष्य को लेकर फैसला लेने के लिए अभी चार-पांच महीने का समय चाहिए, जिससे यह उम्मीद जगी है कि शायद वह एक और आईपीएल सीजन में खेलते नज़र आएं. इस बीच, भारत के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ अतुल वासन का मानना है कि धोनी में मेंटर बनने की काबिलियत है, लेकिन कोचिंग जैसी जिम्मेदारी के लिए उनमें आवश्यक धैर्य नहीं है.

उन्होंने कहा, 'मैं समझता हूं कि वह एक मेंटर के रूप में उपयुक्त हैं, लेकिन कोचिंग के लिए धोनी के पास धैर्य नहीं है. क्योंकि अगर वह कोच बनते हैं, तो उनकी लाइफस्टाइल फिर उसी पुराने तरीके पर लौट आएगी- टीम के साथ लगातार टूर करना वगैरह. उन्हें इसकी क्या ज़रूरत है?

यह भी पढ़ें: 'धोनी को जितना खेलना था उससे ज्यादा खेल लिया...' पूर्व क्रिकेटर ने उठाए सवाल

Advertisement

मुरली कार्तिक का बयान: “धोनी को अब रुकना चाहिए”

पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर मुरली कार्तिक ने हाल ही में बयान दिया था कि एमएस धोनी अब अपनी भूमिका से आगे निकल चुके हैं, जिससे इस बात पर भी चर्चा शुरू हो गई कि क्या अब धोनी को संन्यास ले लेना चाहिए.

अतुल वासन ने यह भी कहा कि कोचिंग एक खिलाड़ी की तरह ही थकाऊ और जिम्मेदारी भरी हो सकती है, जिसे धोनी जैसे अनुभवी और सफल कप्तान शायद अब नहीं अपनाना चाहेंगे. उन्होंने कोच और मेंटर की भूमिका में अंतर बताते हुए कहा, 'कोचिंग उन लोगों के लिए होती है जो हर चीज पर नियंत्रण चाहते हैं, जैसे गौतम गंभीर. लेकिन मेंटरिंग कुछ अलग है, जैसे 'आओ बैठो, साथ में खाना खाएं', और खिलाड़ी खुद आपके पास सलाह लेने आएं. जरूरी नहीं कि आप औपचारिक मेंटर हों, क्रिकेट की दुनिया में हर जगह मेंटरिंग चल रही होती है. जो लोग आपके करीब होते हैं, वे खुद-ब-खुद आपके पास सलाह लेने आते हैं.

एमएस धोनी ने आईपीएल 2025 के सभी 14 मैचों में हिस्सा लिया. उन्होंने 24.50 की औसत और 135.18 के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 196 रन बनाए. तेज़ गेंदबाज़ों के खिलाफ उन्होंने कुछ पुराने अंदाज़ वाले छक्के जरूर लगाए, लेकिन स्पिनरों के खिलाफ उनका प्रदर्शन खास नहीं रहा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement