एशिया कप 2025 में पाकिस्तानी टीम के सलामी बल्लेबाज सैम अयूब बल्ले से बुरी तरह फ्लॉप रहे है. अयूब ने अब तक मौजूदा टूर्नामेंट में खाता नहीं खोला है. ओमान के खिलाफ मैच में अयूब अपनी पहली गेंद पर आउट हो गए. फिर भारतीय टीम के खिलाफ भी वो गोल्डन डक पर चलते बने. संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के विरुद्ध पाकिस्तानी टीम के आखिरी ग्रुप मैच में भी अयूब का बल्ला नहीं चला और वो दो गेंद खेलकर कोई रन नहीं बना पाए.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी विकेटकीपर ने अंपायर के सिर पर मारी गेंद! अकरम ने किया भद्दा कमेंट, मचा बवाल
सैम अयूब एशिया कप में कोई रन तो नहीं बना पाए हैं, लेकिन वो अपनी स्पिन गेंदबाजी से 6 विकेट झटक चुके हैं. अयूब की फॉर्म को लेकर पाकिस्तानी फैन्स खूब चर्चा कर रहे हैं. अब पाकिस्तानी टीम के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने सैम अयूब का बचाव किया है.
राशिद लतीफ का मानना है कि सैम अयूब के लिए यह बुरा वक्त है और जल्द ही ये बीत जाएगा. राशिद लतीफ ने Revsportz से कहा, 'कभी कभार ऐसा होता है, बंदा ऊंट पड़ बैठा है और कुत्ता काट जाता है. उसके साथ भी यही हो रहा है.'
सबका बुरा टाइम आता है: लतीफ
राशिद लतीफ कहते हैं, 'वो कहां पर कैच आउट हो गया, कभी यूं मारा तो आउट हो गया, कभी ऐसे मारा तो आउट हो गया. सबका बुरा टाइम आता है. किसी बड़े मैच में फोड़ेगा. या तो फूट जाएगा या फोड़ देगा.'
बाएं हाथ के बल्लेबाज सैम अयूब को पहले मैच में ओमानी तेज गेंदबाज फैसल शाह ने थोड़ी उछाल वाली गेंद पर पवेलियन भेजा. भारत के खिलाफ मैच में अयूब ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की गेंद पर जसप्रीत बुमराह को कैच थमा बैठे. यूएई के विरुद्ध मुकाबले में तेज गेंदबाज जुनैद सिद्दीकी ने उन्हें थर्ड मैन पर कैच आउट कराया.
यह भी पढ़ें: हार्दिक पंड्या की आउटस्विंगर का कमाल... पहली गेंद पर झटका विकेट, देखते रह गए सैम अयूब
एशिया कप 2025 में पाकिस्तानी टीम ग्रुप-ए से सुपर-चार में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनी. पाकिस्तानी ने अपने आखिरी ग्रुप मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात को 41 रनों से हराया. ग्रुप-ए से भारतीय टीम पहली ही सुपर-चार में पहुंच चुकी थी. सुपर-चार स्टेज में भारत-पाकिस्तान के बीच 21 सितंबर को मुकाबला होगा.
aajtak.in