Asia Cup: सहवाग की बॉलिंग, कोहली की बैटिंग... एशिया कप के इन रिकॉर्ड्स को जानकर चौंक जाएंगे!

एशिया कप में भारतीय टीम सुपर-चार स्टेज में अपने अभियान का आगाज पाकिस्तान के खिलाफ मैच से करेगी. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने नेपाल को 10 विकेट से हराकर सुपर-चार में जगह बनाई थी. एशिया कप के इतिहास में कुछ ऐसे रिकॉर्ड्स भी बने हैं जिसके बारे में काफी फैन्स को नहीं मालूम होगा.

Advertisement
Virender Sehwag (@Associated Press) Virender Sehwag (@Associated Press)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:05 AM IST

एशिया कप 2023 में भारतीय टीम ने नेपाल पर 10 विकेट से जीत हासिल करके सुपर-चार में प्रवेश कर लिया था. अब भारतीय टीम सुपर-चार में अपने अभियान का आगाज पाकिस्तान के खिलाफ मैच से करेगी. दोनों टीमें मौजूदा एशिया कप के दौरान ग्रुप स्टेज में भी भिड़ी थीं. वैसे वो मुकाबला बारिश के चलते बेनतीजा रहा था.

एशिया कप पहली बार साल 1984 में खेला गया था. तब से लेकर अबतक कई रिकॉर्ड्स बन चुके हैं. कुछ ऐसे रिकॉर्ड्स भी बने हैं जिसके बारे में काफी सारे फैन्स को नहीं मालूम होगा. आइए जानते हैं ऐसे ही रिकॉर्ड्स के बारे में जिसे पढ़कर आप चौंक जाएंगे.

Advertisement

बिना फाइनल खेले भारत बना चैम्पियन

एशिया कप के पहले सीजन (1984) में फाइनल मैच नहीं खेला गया था. उस साल का टूर्नामेंट राउंड रोबिन के आधार पर खेला गया जिसमें प्रत्येक टीम को एक-दूसरे टीम से एक बार मैच खेलना था. सुनील गावस्कर की अगुवाई में भारतीय टीम ने अपने दोनों मैच जीते, इसलिए वह चैम्पियन रही थी. वहीं श्रीलंका ने दूसरा स्थान हासिल किया था.

Asia Cup 2023 की फुल कवरेज देखने के लिए यहां क्लिक करें

अरशद अयूब एकमात्र भारतीय गेंदबाज हैं जो वनडे फॉर्मेट के एशिया कप में 5 विकेट हॉल ले सके हैं. स्पिनर अरशद अयूब ने साल 1988 के एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ 21 रन देकर 5 विकेट लिए थे. अयूब के अलावा कोई भी भारतीय गेंदबाज एक मैच में पांच विकेट के आंकड़े को नहीं छू पाया है. भुवनेश्वर कुमार ने पिछले साल अफगानिस्तान के खिलाफ जरूर 4 चार रन देकर पांच विकेट लिए थे, लेकिन तब वह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में हुआ था.

Advertisement

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में अपनी गेंदबाजी का जलवा बिखेरते हुए कुल 17 विकेट चटकाए. सचिन इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले लिस्ट में 13वें नंबर पर है. बैटिंग की बैट करें तो सचिन 971 रनों के साथ एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर काबिज हैं.

एशिया कप के एक मैच में सबसे ज्यादा विकेट श्रीलंकाई स्पिनर अजंता मेंडिस ने लिए हैं. दाएं हाथ के स्पिनर अजंता मेंडिस ने साल 2008 में भारत के खिलाफ फाइनल मुकाबले में 13 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे. इस घातक गेंदबाजी के दम पर श्रीलंका ने भारत को फाइनल मैच में 100 रनों से पराजित कर दिया था.

... जब सहवाग ने बांग्लादेश का बजाया था बैंड

वीरेंद्र सहवाग तो वैसे अपनी आक्रामक बैटिंग के लिए जाने थे, लेकिन एशिया कप में सहवाग के नाम गेंदबाजी में एक खास रिकॉर्ड दर्ज है. साल 2010 में खेले गए एशिया कप में बांग्लादेश के खिलाफ सहवाग ने 2.5 ओवर में 6 रन देकर 4 विकेट लिए थे. यह एशिया कप के एक पारी में किसी गेंदबाज का बेस्ट स्ट्राइक रेट (4.2) है.

एशिया कप में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम दर्ज है, विराट कोहली ने साल 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ 148 गेंद पर 183 रन की पारी खेली थी, जिसमें 22 चौके और 1 छक्का शामिल रहा.

Advertisement

क्या फाइनल में पहली बार भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान?

सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि एशिया कप के पिछले 14 सीजन में एक बार भी भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला नहीं खेला गया है. इस बार फैन्स को उम्मीद है कि इन दोनों टीमों के बीच फाइनल मुकाबला जरूर देखने को मिलेगा. यहीं नहीं बांग्लादेश की टीम ने इस टूर्नामेंट में 13 बार भाग लिया है लेकिन वह खिताब जीतने में नाकाम रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement