एशिया कप इस महीने की 27 तारीख से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में शुरू होने जा रहा है. पिछली बार जब एशिया कप का आयोजन हुआ तो भारतीय टीम ही चैम्पियन बनी थी. अबकी बार भी भारत इस टूर्नामेंट में फेवरेट का टैग लेकर उतरने जा रहा है. एशिया कप 2022 में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा पर भी फैन्स की खास निगाहें रहने वाली हैं जो एक अनोखे माइल स्टोन के करीब हैं.
दरअसल रवींद्र जडेजा और बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन के पास लसिथ मलिंगा को पछाड़ने का मौका है. गौरतलब है कि श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी लसिथ मलिंगा एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. मलिंगा ने 15 मैचों में 4.70 की इकोनॉमी रेट से विकेट चटकाए हैं. के साथ शीर्ष पर हैं. मलिंगा क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं ऐसे में जडेजा और शाकिब अल हसन जैसे खिलाड़ियों के पास श्रीलंकाई दिग्गज को पछाड़ने का मौका है.
शाकिब फिलहाल 5वें नंबर पर
शाकिब अल हसन इस समय एशिया कप में सर्वाधिक विकेट लेने वालों की सूची में पांचवें स्थान पर हैं. बांग्लादेशी कप्तान ने 18 मैचों में 5.05 की इकोनॉमी रेट से 24 विकेट चटकाए हैं. मलिंगा को पछाड़ने के लिए शाकिब अल हस को आगामी टूर्नामेंट में 10 विकेट लेना होगा. शाकिब हाल ही में टी20 इंटरनेशनल में 2000 रन और100 विकेट हासिल करने वाले पहले क्रिकेटर बने थे.
जडेजा के नाम अबतक 22 विकेट
दूसरी ओर रवींद्र जडेजा के नाम पर एशिया कप में अबतक 22 विकेट दर्ज हैं और उन्हें मलिंगा को पीछा छोड़ने के लिए 12 विकेट लेने की जरूरत है. रवींद्र जडेजा इस समय बांग्लादेश के पूर्व कप्तान मशरफे मुर्तजा के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में आठवें स्थान पर हैं.
एशिया कप 2022 में भारत अपने अभियान की शुरुआत 28 अगस्त को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम के खिलाफ मैच से करने जा रहा है. वहीं बांग्लादेश अपना पहला मैच 30 अगस्त को अफगानिस्तान के खिलाफ शारजाह में खेलेगा.
aajtak.in