भारत को श्रीलंका के खिलाफ 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. इस हार के साथ ही उसके फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें लगभग समाप्त हो गई हैं. 174 रनों के टारगेट को श्रीलंकाई टीम ने 19.5 ओवर में हासिल कर लिया. इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और उसने जल्द ही अपने दो विकेट गंवा दिए.
कोहली 0 और केएल राहुल 6 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद रोहित ने सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर भारतीय पारी को संभाला. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 97 रनों की साझेदारी की. रोहित ने 72 और सूर्या ने 34 रनों की पारी खेली. हालांकि रोहित के आउट होने के बाद लगातार विकेट गिरते रहे जिसके चलते भारत का स्कोर 175 रन के अंदर ही रह गया.
भारतीय टीम को अब अपने आखिरी मैच में अफगानिस्तान का सामना करना है. यदि उस मुकाबले में भारत को जीत हासिल हो भी जाती है तो उसका फाइनल में जाना पक्का नहीं होगा. भारत को सबसे पहले पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीत 7 सितंबर को होने वाले मैच पर निर्भर रहना होगा. उस मुकाबले में यदि पाकिस्तान टीम हार जाती है तो भारत की थोड़ी बहुत उम्मीदें बची रहेंगी. यदि पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को हरा दिया तो कल ही उसकी उम्मीदें समाप्त हो जाएंगी.
श्रीलंका ने भारत को छह विकेट से हरा दिया है. 174 रन के टारगेट को श्रीलंका ने आखिरी ओवर की पांचवीं बॉल पर हासिल कर लिया. श्रीलंका की ओर से कुसल मेंडिस ने सबसे ज्यादा 57 और पथुम निसंका ने 52 रनों की पारी खेली. दसुन शनाका 33 और भानुका राजपक्षे 25 रन बनाकर नाबाद रहे. श्रीलंका की शुरुआत अच्छी रही थी और उसका पहला विकेट 97 रन पर गिर गया था. लेकिन उसके बाद उसने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए जिससे उसका स्कोर चार विकेट पर 110 रन हो गया. इसके बाद शनाका और राजपक्षे की शानदार बैटिंग ने भारत से मैच छीन लिया.
दो ओवर्स का खेल बचा हुआ है. श्रीलंका को 12 गेंदों पर 21 रन चाहिए. दासुन शनाका 22 और भानुका राजपक्षे 19 रन बनाकर खेल रहे हैं.
17 ओवरों का खेल पूरा हो चुका है. इस समय श्रीलंका का स्कोर चार विकेट पर 141 रन है. यानी कि अब 18 बॉल पर 33 रनों की जरूरत है. कुसल मेंडिस 19 और दासुन शनाका 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. हार्दिक पंड्या पारी का 18वां ओवर लेकर आए हैं.
भारतीय टीम ने मैच में वापसी की है. चहल ने भारत को एक और सफलता दिलाई है. कुसल मेंडिस इस स्पिनर की बॉल पर एल्बीडब्ल्यू आउट हो गए हैं. मेंडिस ने रिव्यू लिया लेकिन वह बेकार गया. श्रीलंका का स्कोर 14.3 ओवर के बाद चार विकेट पर 113 रन है. दासुन शनाका और भानुका राजपक्षे क्रीज पर हैं.
दनुष्का गुणातिलक की पारी का अंत हो गया है. गुणातिलक को रविचंद्रन अश्विन ने केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया.
कुसल मेंडिस का धमाकेदार प्रदर्शन जारी है. मेंडिस ने 33 बॉल पर अपना पचासा पूरा कर लिया है. इस दौरान उन्होंने तीन छक्के और तीन चौके लगाए. श्रीलंका का स्कोर 13 ओवर के बाद दो विकेट पर 105 रन है. कुसल मेंडिस 52 और दनुष्का गुणातिलक 1 रन बनाकर खेल रहे हैं.
श्रीलंका का दूसरा विकेट गिर गया है. चरित असलंका को चहल ने सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच आउट कराया. असलंका ने तीन बॉल का सामना किया और वह खाता भी नहीं खोल पाए. 12 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर दो विकेट पर 98 रन है. कुसल मेंडिस 46 और दनुष्का गुणातिलक 0 रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारतीय टीम को पहला विकेट मिल चुका है. युजवेंद्र चहल ने पथुम निसंका को कप्तान रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराया. निसंका ने 52 रनों की शानदार पारी खेली. श्रीलंका का स्कोर एक विकेट पर 97 रन है.
भारतीय टीम को विकेट की अब भी तलाश है. 10 ओवर का खेल हो चुका है लेकिन भारतीय गेंदबाजों की किस्मत रूठी हुई है. श्रीलंका का स्कोर दो विकेट पर 89 रन है. पथुम निसंका 50 और कुसल मेंडिस 39 रन पर खेल रहे हैं. निसंका ने 50 रन पूरा करने के लिए 34 गेंदें लीं.
श्रीलंकाई बैटर्स की तूफानी बल्लेबाजी जारी है. 6 ओवर्स के बाद श्रीलंका का स्कोर बिना किसी नुकसान के 57 रन है. पथुम निसंका 33 और कुसल मेंडिस 24 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारतीय टीम को अब विकेट्स की सख्त दरकार है नहीं तो मैच उसके हाथों से निकल जाएगा.
श्रीलंका के बल्लेबाजों के सामने टीम इंडिया की बॉलिंग बुरी तरह फ्लॉप दिख रही है. श्रीलंका ने पावरप्ले में ही 50 का स्कोर पार कर लिया है और उसका अभी तक एक भी विकेट नहीं गिरा है. 6 ओवर खत्म होने के बाद श्रीलंका का स्कोर 57 रन है.
भारत के खिलाफ श्रीलंका की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. श्रीलंका की ओर से कुसल मेंडिस और पथुम निसांका ओपनिंग करने आए हैं. दोनों ने अपनी टीम को एक सधी हुई शुरुआत दिलवाई है. शुरुआती चार ओवर में श्रीलंका ने बिना विकेट खोए 27 रन बनाए हैं.
क्लिक करें- Ind Vs SL Asia Cup 2022: KL राहुल के विकेट पर सवाल, क्रीज से बाहर फिर भी LBW? फैन्स भड़के
भारतीय टीम ने श्रीलंका को जीत के लिए 174 रनों का टारगेट दिया है. टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारत ने आठ विकेट पर 173 रन बनाए. रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 72 रनों की पारी खेली. श्रीलंका की ओर से दिलशान मदुशंका ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए.
भुवनेश्वर कुमार 0 रन बनाकर आउट हो गए हैं. भुवी को चमिका करुणारत्ने ने बोल्ड आउट कर दिया. भारत का स्कोर 8 विकेट पर 164 रन है. तीन बॉल का खेल बाकी है.
भारतीय टीम को छठा एवं सातवां झटका लग चुका है. पहले दीपक हुड्डा को दिलशान मदुशंका ने बोल्ड कर दिया. दीपक ने चार बॉल का सामना करते हुए कुल तीन रन बनाए. इसके बाद ऋषभ पंत 17 रनों के निजी स्कोर पथुम निसंका को कैच दे बैठे. भारत का स्कोर- 158/7. कुल 9 गेंदों का खेल बचा हुआ है.
भारतीय टीम का पांचवां विकेट गिर गया है. हार्दिक पंड्या 17 रन बनाकर आउट हुए हैं. उन्हें कप्तान दासुन शनाका ने पथुम निसंका के हाथों कैच आउट कराया. फिलहाल दीपक हुड्डा 0 और ऋषभ पंत 15 रन बनाकर खेल रहे है. भारत का स्कोर- 151/5.
भारतीय टीम का चौथा विकेट गिर गया है. सूर्यकुमार यादव 34 रन बनाकर आउट हुए हैं. सूर्या का विकेट दसुन शनाका ने लिया. सूर्या रैम्प शॉट खेलने के चक्कर में महीष तीक्ष्णा को कैच थमा बैठे. भारत का स्कोर- 14.4 ओवर के बाद चार विकेट पर 123 रन है.
रोहित शर्मा 72 रनों की शानदार पारी खेलकर आउट हो गए हैं. रोहित को चमिका करुणारत्ने ने पथुम निसंका के हाथों कैच आउट कराया. फिलहाल सूर्यकुमार यादव 29 और हार्दिक पंड्या एक रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत का स्कोर 12.5 ओवर के बाद- 111/3.
भारत का स्कोर अब 100 रनों के पार पहुंच चुका है. रोहित शर्मा 72 और सूर्यकुमार यादव 28 रन बनाकर खेल रहे हैं. रोहित ने अपनी पारी में पांच चौके और चार छक्के लगाए हैं. भारत का स्कोर 12 ओवर के बाद 109/2.
क्लिक करें- Virat Kohli Wicket Asia Cup 2022: करो या मरो के मैच में खाता नहीं खोल पाए विराट कोहली, बिखर गए स्टम्प, Video
रोहित शर्मा ने तूफानी पारी खेलते हुए अपने पचास रन पूरे कर लिए हैं. रोहित ने महज 32 बॉल पर यह फिफ्टी जड़ी, जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल थे. दूसरे एंड पर सूर्यकुमार 17 रन बनाकर मौजूद है. 10 ओवर्स के बाद भारत का स्कोर- 79/2.
भारत का स्कोर 50 रन के पार हो चुका है. सातवें ओवर की पहली बॉल पर रोहित शर्मा ने दो रन लेकर टीम को इस आंकड़े तक पहुंचाया. फिलहाल रोहित शर्मा 36 और सूर्यकुमार यादव 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. 7.2 ओवर्स के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 52 रन है.
5 ओवर्स का खेल हुआ है. इस समय भारत का स्कोर दो विकेट पर 36 रन है. रोहित शर्मा 23 और सूर्यकुमार यादव 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. रोहित ने अपनी पारी में दो चौके और एक छक्का लगाया है.
विराट कोहली का बड़ा विकेट श्रीलंका को मिल गया है. कोहली को दिलशान मदुशंका ने क्लीन बोल्ड कर दिया. कोहली मिडविकेट की तरफ स्लॉग खेलना चाहते थे लेकिन वह चारों खाने चित हो गए. कोहली ने 0 रनों का योगदान दिया.
भारतीय टीम को पहला झटका लग चुका है. केएल राहुल महीष तीक्ष्णा की बॉल पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए हैं. हालांकि राहुल ने डीआरएस लिया, लेकिन वह अंपायर्स कॉल रही.दो ओवर के बाद स्कोर एक विकेट पर 11 रन है. राहुल ने छह रन बनाए.
भारतीय टीम की बैटिंग शुरू हो चुकी है. केएल राहुल और रोहित शर्मा क्रीज पर हैं. श्रीलंका की ओर से पहला ओवर दिलशान मदुशंका ने फेंका जिसमें कुल चार रन आए.
श्रीलंका की प्लेइंग-11: 1 पथुम निसंका, 2 कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), 3 चरित असलंका, 4 दनुष्का गुणातिलक, 5 भानुका राजपक्षे, 6 दासुन शनाका (कप्तान), 7 वानिंदु हसारंगा, 8 चमिका करुणारत्ने, 9 महीष तीक्ष्णा 10 असिथा फर्नांडो, 11 दिलशान मदुशंका.
भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान) 2. केएल राहुल, 3. विराट कोहली, 4. सूर्यकुमार यादव, 5. ऋषभ पंत (विकेटकीपर), 6. हार्दिक पंड्या, 7. दीपक हुड्डा 8. भुवनेश्वर कुमार 9. रविचंद्रन अश्विन 10.अर्शदीप सिंह, 11. युजवेंद्र चहल.
श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है. भारतीय टीम में रवि बिश्नोई की जगह आर. अश्विन को शामिल किया गया है. वहीं श्रीलंकाई टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
भारतीय टीम के आज का मैच जीतना काफी जरूरी है. मुकाबले से पहले टीम के प्लेयर्स ने खूब प्रैक्टिस किया है. अब ये तो अगले कुछ घंटे में पता लगेगा कि उनकी मेहनत कितनी रंग लाई है.