Advertisement

IND vs SL Asia Cup 2022 T20 Live Scores: एशिया कप से लगभग बाहर हुई टीम इंडिया, श्रीलंका ने 6 विकेट से हराया

aajtak.in | दुबई | 07 सितंबर 2022, 5:25 AM IST

एशिया कप 2022 में सुपर-चार के मुकाबले में भारत को श्रीलंका ने छह विकेट से हरा दिया है. 174 रनों के टारगेट को श्रीलंका ने आखिरी ओवर की पांचवीं बॉल पर हासिल कर लिया. इस हार के साथ ही भारतीय टीम का अब फाइनल में जगह बनाना लगभग मुश्किल हो गया है. इस मुकाबले से जुड़ी अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहिए...

दासुन शनाका

हाइलाइट्स

  • एशिया कप में आज भारत-श्रीलंका का मैच
  • दुबई में है दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला
  • टीम इंडिया को छह विकेट से मिली हार
  • रोहित शर्मा का अर्धशतक गया बेकार

भारत को श्रीलंका के खिलाफ 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. इस हार के साथ ही उसके फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें लगभग समाप्त हो गई हैं. 174 रनों के टारगेट को श्रीलंकाई टीम ने 19.5 ओवर में हासिल कर लिया. इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और उसने जल्द ही अपने दो विकेट गंवा दिए.

कोहली 0 और केएल राहुल 6 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद रोहित ने सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर भारतीय पारी को संभाला. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 97 रनों की साझेदारी की. रोहित ने 72 और सूर्या ने 34 रनों की पारी खेली. हालांकि रोहित के आउट होने के बाद लगातार विकेट गिरते रहे जिसके चलते भारत का स्कोर 175 रन के अंदर ही रह गया.

11:31 PM (3 वर्ष पहले)

भारत की उम्मीदें लगभग समाप्त

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम को अब अपने आखिरी मैच में अफगानिस्तान का सामना करना है. यदि उस मुकाबले में भारत को जीत हासिल हो भी जाती है तो उसका फाइनल में जाना पक्का नहीं होगा. भारत को सबसे पहले पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीत 7 सितंबर को होने वाले मैच पर निर्भर रहना होगा. उस मुकाबले में यदि पाकिस्तान टीम हार जाती है तो भारत की थोड़ी बहुत उम्मीदें बची रहेंगी. यदि पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को हरा दिया तो कल ही उसकी उम्मीदें समाप्त हो जाएंगी.

11:19 PM (3 वर्ष पहले)

श्रीलंका 6 विकेट से जीता

Posted by :- Anurag Jha

श्रीलंका ने भारत को छह विकेट से हरा दिया है. 174 रन के टारगेट को श्रीलंका ने आखिरी ओवर की पांचवीं बॉल पर हासिल कर लिया. श्रीलंका की ओर से कुसल मेंडिस ने सबसे ज्यादा 57 और पथुम निसंका ने 52 रनों की पारी खेली. दसुन शनाका 33 और भानुका राजपक्षे 25 रन बनाकर नाबाद रहे. श्रीलंका की शुरुआत अच्छी रही थी और उसका पहला विकेट 97 रन पर गिर गया था. लेकिन उसके बाद उसने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए जिससे उसका स्कोर चार विकेट पर 110 रन हो गया. इसके बाद शनाका और राजपक्षे की शानदार बैटिंग ने भारत से मैच छीन लिया.

11:03 PM (3 वर्ष पहले)

श्रीलंका का स्कोर- 153/4

Posted by :- Anurag Jha

दो ओवर्स का खेल बचा हुआ है. श्रीलंका को 12 गेंदों पर 21 रन चाहिए. दासुन शनाका 22 और भानुका राजपक्षे 19 रन बनाकर खेल रहे हैं.

10:58 PM (3 वर्ष पहले)

तीन ओवर्स बाकी

Posted by :- Anurag Jha

17 ओवरों का खेल पूरा हो चुका है. इस समय श्रीलंका का स्कोर चार विकेट पर 141 रन है. यानी कि अब 18 बॉल पर 33 रनों की जरूरत है. कुसल मेंडिस 19 और दासुन शनाका 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. हार्दिक पंड्या पारी का 18वां ओवर लेकर आए हैं.

Advertisement
10:45 PM (3 वर्ष पहले)

श्रीलंका को चौथा झटका

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम ने मैच में वापसी की है. चहल ने भारत को एक और सफलता दिलाई है. कुसल मेंडिस इस स्पिनर की बॉल पर एल्बीडब्ल्यू आउट हो गए हैं. मेंडिस ने रिव्यू लिया लेकिन वह बेकार गया. श्रीलंका का स्कोर 14.3 ओवर के बाद चार विकेट पर 113 रन है. दासुन शनाका और भानुका राजपक्षे क्रीज पर हैं.

10:42 PM (3 वर्ष पहले)

श्रीलंका का तीसरा विकेट गिरा

Posted by :- Anurag Jha

दनुष्का गुणातिलक की पारी का अंत हो गया है. गुणातिलक को रविचंद्रन अश्विन ने केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया.

10:35 PM (3 वर्ष पहले)

मेंडिस का पचासा

Posted by :- Anurag Jha

कुसल मेंडिस का धमाकेदार प्रदर्शन जारी है. मेंडिस ने 33 बॉल पर अपना पचासा पूरा कर लिया है. इस दौरान उन्होंने तीन छक्के और तीन चौके लगाए. श्रीलंका का स्कोर 13 ओवर के बाद दो विकेट पर 105 रन है. कुसल मेंडिस 52 और दनुष्का गुणातिलक 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

10:30 PM (3 वर्ष पहले)

चहल ने लिया एक और विकेट

Posted by :- Anurag Jha

श्रीलंका का दूसरा विकेट गिर गया है. चरित असलंका को चहल ने सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच आउट कराया. असलंका ने तीन बॉल का सामना किया और वह खाता भी नहीं खोल पाए. 12 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर दो विकेट पर 98 रन है. कुसल मेंडिस 46 और दनुष्का गुणातिलक 0 रन बनाकर खेल रहे हैं.

10:27 PM (3 वर्ष पहले)

निसंका आउट

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम को पहला विकेट मिल चुका है. युजवेंद्र चहल ने पथुम निसंका को कप्तान रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराया. निसंका ने 52 रनों की शानदार पारी खेली. श्रीलंका का स्कोर एक विकेट पर 97 रन है.

Advertisement
10:18 PM (3 वर्ष पहले)

निसंका का पचासा

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम को विकेट की अब भी तलाश है. 10 ओवर का खेल हो चुका है लेकिन भारतीय गेंदबाजों की किस्मत रूठी हुई है. श्रीलंका का स्कोर दो विकेट पर 89 रन है. पथुम निसंका 50 और कुसल मेंडिस 39 रन पर खेल रहे हैं. निसंका ने 50 रन पूरा करने के लिए 34 गेंदें लीं.

10:03 PM (3 वर्ष पहले)

श्रीलंका की धाकड़ शुरुआत

Posted by :- Anurag Jha

श्रीलंकाई बैटर्स की तूफानी बल्लेबाजी जारी है. 6 ओवर्स के बाद श्रीलंका का स्कोर बिना किसी नुकसान के 57 रन है. पथुम निसंका 33 और कुसल मेंडिस 24 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारतीय टीम को अब विकेट्स की सख्त दरकार है नहीं तो मैच उसके हाथों से निकल जाएगा.

10:02 PM (3 वर्ष पहले)

श्रीलंका का स्कोर 50 रनों के पार

Posted by :- Mohit Grover

श्रीलंका के बल्लेबाजों के सामने टीम इंडिया की बॉलिंग बुरी तरह फ्लॉप दिख रही है. श्रीलंका ने पावरप्ले में ही 50 का स्कोर पार कर लिया है और उसका अभी तक एक भी विकेट नहीं गिरा है. 6 ओवर खत्म होने के बाद श्रीलंका का स्कोर 57 रन है.

9:53 PM (3 वर्ष पहले)

श्रीलंका की सधी हुई शुरुआत

Posted by :- Mohit Grover

भारत के खिलाफ श्रीलंका की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. श्रीलंका की ओर से कुसल मेंडिस और पथुम निसांका ओपनिंग करने आए हैं. दोनों ने अपनी टीम को एक सधी हुई शुरुआत दिलवाई है. शुरुआती चार ओवर में श्रीलंका ने बिना विकेट खोए 27 रन बनाए हैं. 

9:38 PM (3 वर्ष पहले)
Advertisement
9:29 PM (3 वर्ष पहले)

श्रीलंका को 174 का टारगेट

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम ने श्रीलंका को जीत के लिए 174 रनों का टारगेट दिया है. टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारत ने आठ विकेट पर 173 रन बनाए. रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 72 रनों की पारी खेली. श्रीलंका की ओर से दिलशान मदुशंका ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए.

9:24 PM (3 वर्ष पहले)

भुवी हुए आउट

Posted by :- Anurag Jha

भुवनेश्वर कुमार 0 रन बनाकर आउट हो गए हैं. भुवी को चमिका करुणारत्ने ने बोल्ड आउट कर दिया. भारत का स्कोर 8 विकेट पर 164 रन है. तीन बॉल का खेल बाकी है.

9:18 PM (3 वर्ष पहले)

भारत के सात विकेट गिरे

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम को छठा एवं सातवां  झटका लग चुका है. पहले दीपक हुड्डा को दिलशान मदुशंका ने बोल्ड कर दिया. दीपक ने चार बॉल का सामना करते हुए कुल तीन रन बनाए. इसके बाद ऋषभ पंत 17 रनों के निजी स्कोर पथुम निसंका को कैच दे बैठे. भारत का स्कोर- 158/7. कुल 9 गेंदों का खेल बचा हुआ है.

9:10 PM (3 वर्ष पहले)

भारत के 150 रन पूरे

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम का पांचवां विकेट गिर गया है. हार्दिक पंड्या 17 रन बनाकर आउट हुए हैं. उन्हें कप्तान दासुन शनाका ने पथुम निसंका के हाथों कैच आउट कराया. फिलहाल दीपक हुड्डा 0 और ऋषभ पंत 15 रन बनाकर खेल रहे है. भारत का स्कोर- 151/5.

8:54 PM (3 वर्ष पहले)

सूर्या का विकेट गिरा

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम  का चौथा विकेट गिर गया है. सूर्यकुमार यादव 34 रन बनाकर आउट हुए हैं. सूर्या का विकेट दसुन शनाका ने लिया. सूर्या रैम्प शॉट खेलने के चक्कर में महीष तीक्ष्णा को कैच थमा बैठे. भारत का स्कोर- 14.4 ओवर के बाद चार विकेट पर 123 रन है.

Advertisement
8:45 PM (3 वर्ष पहले)

रोहित शर्मा आउट

Posted by :- Anurag Jha

रोहित शर्मा 72 रनों की शानदार पारी खेलकर आउट हो गए हैं. रोहित को चमिका करुणारत्ने ने पथुम निसंका के हाथों कैच आउट कराया. फिलहाल सूर्यकुमार यादव 29 और हार्दिक पंड्या एक रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत का स्कोर 12.5 ओवर के बाद- 111/3.

8:40 PM (3 वर्ष पहले)

भारत के सौ रन पूरे

Posted by :- Anurag Jha

भारत का स्कोर अब 100 रनों के पार पहुंच चुका है. रोहित शर्मा 72 और सूर्यकुमार यादव 28 रन बनाकर खेल रहे हैं. रोहित ने अपनी पारी में पांच चौके और चार छक्के लगाए हैं. भारत का स्कोर 12 ओवर के बाद 109/2.

8:31 PM (3 वर्ष पहले)
8:29 PM (3 वर्ष पहले)

रोहित का पचासा

Posted by :- Anurag Jha

रोहित शर्मा ने तूफानी पारी खेलते हुए अपने पचास रन पूरे कर लिए हैं. रोहित ने महज 32 बॉल पर यह फिफ्टी जड़ी, जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल थे. दूसरे एंड पर सूर्यकुमार 17 रन बनाकर मौजूद है. 10 ओवर्स के बाद भारत का स्कोर- 79/2.

8:15 PM (3 वर्ष पहले)

भारत का स्कोर 52/2

Posted by :- Anurag Jha

भारत का स्कोर 50 रन के पार हो चुका है. सातवें ओवर की पहली बॉल पर रोहित शर्मा ने दो रन लेकर टीम को इस आंकड़े तक पहुंचाया. फिलहाल रोहित शर्मा 36 और सूर्यकुमार यादव 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. 7.2 ओवर्स के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 52 रन है.

Advertisement
8:04 PM (3 वर्ष पहले)

भारत का स्कोर - 35/2

Posted by :- Anurag Jha

5 ओवर्स का खेल हुआ है. इस समय भारत का स्कोर दो विकेट पर 36 रन है. रोहित शर्मा 23 और सूर्यकुमार यादव 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. रोहित ने अपनी पारी में दो चौके और एक छक्का लगाया है. 

7:53 PM (3 वर्ष पहले)

कोहली का विकेट गिरा

Posted by :- Anurag Jha

विराट कोहली का बड़ा विकेट श्रीलंका को मिल गया है. कोहली को दिलशान मदुशंका ने क्लीन बोल्ड कर दिया. कोहली मिडविकेट की तरफ स्लॉग खेलना चाहते थे लेकिन वह चारों खाने चित हो गए. कोहली ने 0 रनों का योगदान दिया. 

7:47 PM (3 वर्ष पहले)

केएल राहुल आउट

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम को पहला झटका लग चुका है. केएल राहुल महीष तीक्ष्णा की बॉल पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए हैं. हालांकि राहुल ने डीआरएस लिया, लेकिन वह अंपायर्स कॉल रही.दो ओवर के बाद स्कोर एक विकेट पर 11 रन है. राहुल ने छह रन बनाए.

7:38 PM (3 वर्ष पहले)

भारत की बैटिंग शुरू

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम की बैटिंग शुरू हो चुकी है. केएल राहुल और रोहित शर्मा क्रीज पर हैं. श्रीलंका की ओर से पहला ओवर दिलशान मदुशंका ने फेंका जिसमें कुल चार रन आए.

7:06 PM (3 वर्ष पहले)

ये है श्रीलंका की प्लेइंग-11

Posted by :- Anurag Jha

श्रीलंका की प्लेइंग-11: 1 पथुम निसंका, 2 कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), 3 चरित असलंका, 4 दनुष्का गुणातिलक, 5 भानुका राजपक्षे, 6 दासुन शनाका (कप्तान), 7 वानिंदु हसारंगा, 8 चमिका करुणारत्ने, 9 महीष तीक्ष्णा 10 असिथा फर्नांडो, 11 दिलशान मदुशंका.

Advertisement
7:06 PM (3 वर्ष पहले)

अश्विन खेल रहे आज का मैच

Posted by :- Anurag Jha

भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान) 2. केएल राहुल, 3. विराट कोहली, 4. सूर्यकुमार यादव, 5. ऋषभ पंत (विकेटकीपर), 6. हार्दिक पंड्या, 7. दीपक हुड्डा 8. भुवनेश्वर कुमार 9. रविचंद्रन अश्विन 10.अर्शदीप सिंह, 11. युजवेंद्र चहल.

7:04 PM (3 वर्ष पहले)

श्रीलंका ने टॉस जीत बॉलिंग चुनी

Posted by :- Anurag Jha

श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है. भारतीय टीम में रवि बिश्नोई की जगह आर. अश्विन को शामिल किया गया है. वहीं श्रीलंकाई टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

6:52 PM (3 वर्ष पहले)

खिलाड़ियों ने की खूब प्रैक्टिस

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम के आज का मैच जीतना काफी जरूरी है. मुकाबले से पहले टीम के प्लेयर्स ने खूब प्रैक्टिस किया है. अब ये तो अगले कुछ घंटे में पता लगेगा कि उनकी मेहनत कितनी रंग लाई है.