Ajinkya Rahane, India vs England Test Series: भारतीय क्रिकेट टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलने के लिए तैयार नजर आ रही है. इसके बाद टीम को अपने ही घर में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलनी है.
इस सीरीज में चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे की वापसी की उम्मीद लगाई जा रही है. मगर उससे पहले ही रहाणे की बातों में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज को लेकर निराशा देखी जा सकती है. वो इस सीरीज के बारे में कोई बात ही नहीं करना चाहते हैं.
पटना में रणजी मैच क्यों नहीं खेले रहाणे?
दरअसल, रहाणे इस समय बिहार के खिलाफ रणजी खेलने के लिए पटना पहुंचे. हालांकि बिहार से चल रहे रणजी मुकाबले में अजिंक्य रहाणे नहीं खेल रहे हैं. इसी दौरान उन्होंने आज तक से खास बातचीत की है. रहाणे ने बातचीत में पटना में मैच नहीं खेलने का कारण भी बताया है.
रहाणे ने कहा कि मुझे खेलने का बहुत शौक है और इसीलिए वह पटना पहुंचे थे. वो खेलने से कभी पीछे नहीं हटते हैं. लेकिन प्रैक्टिस सेशन के दौरान उनकी गर्दन में थोड़ी सी चोट लगी थी. जिसकी वजह से वो यह मैच नहीं खेल रहे हैं. लेकिन आने वाले रणजी मैच में जरूर खेलते दिखेंगे.
35 साल के रहाणे ने कहा कि आमतौर पर रणजी मुकाबले में कहीं भी इतनी दर्शकों की भीड़ देखने को नहीं मिलती है. लेकिन पटना में काफी भीड़ देखने को मिल रही थी. इससे बिहार में क्रिकेट के प्रति उत्साह मालूम पड़ता है. रहाणे ने कहा कि बिहार के लोगों ने दोनों ही टीमों को सपोर्ट किया है. ऐसा नहीं है कि वो सिर्फ बिहार की टीम को सपोर्ट कर रहे थे.
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज को लेकर क्या कहा?
वो मुंबई की टीम को भी भरपूर सपोर्ट कर रहे है. रहाणे ने कहा कि पटना के दर्शकों में क्रिकेट के प्रति इतना प्रेम देख काफी ज्यादा खुश हूं. साथ ही रहाणे ने कहा कि उन्होंने बिहार में अलग-अलग तरीके के स्वादिष्ट व्यंजनो का स्वाद चखा है. वह दोबारा फिर से बिहार आकर खेलना चाहते हैं.
इसके अलावा रहाणे से जब आगामी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज को लेकर सवाल पूछा गया, कि क्या वो इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से भारतीय टेस्ट में वापसी करना चाहते हैं? तो इस सवाल पर रहाणे ने चुप्पी साध ली. उन्होंने कहा- फिलहाल मैं इस पर कुछ भी नहीं कहूंगा.
अनिकेत कुमार