Sri Lanka Cricket Crisis: श्रीलंका को लगा एक और झटका, अब दनुष्का गुणातिलक ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया

श्रीलंका के आक्रामक सलामी बल्लेबाज दनुष्का गुणातिलक ने सीमित ओवरों के क्रिकेट पर ध्यान लगाने के लिए 30 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है. श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने शनिवार को यह जानकारी दी.

Advertisement
Daushka Gunathilaka (Getty) Daushka Gunathilaka (Getty)

aajtak.in

  • कोलंबो,
  • 08 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:07 PM IST
  • भानुका राजपक्षा ने भी कुछ दिन पहले छोड़ा क्रिकेट
  • अब दनुष्क गुणतिलक ने लिया टेस्ट क्रिकेट से संन्यास

श्रीलंका के आक्रामक सलामी बल्लेबाज दनुष्का गुणातिलक ने सीमित ओवरों के क्रिकेट पर ध्यान लगाने के लिए 30 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है. श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने शनिवार को यह जानकारी दी. एसएलसी ने कहा कि यह बल्लेबाज अब सीमित ओवरों के क्रिकेट पर ध्यान लगाएगा. बायो-बबल के उल्लंघन के लिए दनुष्का गुणातिलक, कुशल मेंडिस और निरोशन डिकवेला पर लगा एक साल का प्रतिबंध तुरंत प्रभव से हटाने के एक दिन बाद यह घोषणा की.

Advertisement

गुणातिलक ने कहा कि उन्होंने सभी बातों को ध्यान में रखने के बाद यह फैसला किया है. वह 2018 से टेस्ट क्रिकेट नहीं खेले हैं. उन्होंने आठ टेस्ट में दो अर्धशतक की मदद से 299 रन बनाए हैं, जिसमें उनका शीर्ष स्कोर 61 रन रहा. गुणातिलक का सीमित ओवरों के क्रिकेट में रिकॉर्ड बेहतर है. उन्होंने 44 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 36.19 की औसत से 1520 रन बनाने के अलावा 30 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 121.62 के स्ट्राइक रेट से 568 रन बनाए हैं. 

नया फिटनेस पैमाना तो नहीं है वजह?

श्रीलंका ने हाल ही फिटनेस को लेकर अपना पैमाना बदला. जिससे काफी खिलाड़ियों को मुश्किल हो रही है. गुणतिलक से पहले भानुका राजपक्षा ने भी क्रिकेट से कम उम्र में ही संन्यास ले लिया था. श्रीलंका की क्रिकेट के लिए यह ट्रेंड काफी घातक है. लगातार दो युवा खिलाड़ियों का संन्यास का ऐलान उन्हें अपने नए फिटनेस पैमाने को लेकर बदलाव के लिए भी दबाव बना सकता है.

Advertisement

पिछले साल श्रीलंका के इंग्लैंड दौरे के दौरान बायो-बबल के नियमों का उल्लंघन करने के लिए गुणातिलक, मेंडिस और डिकवेला पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से एक साल का प्रतिबंध लगाया गया था. इस प्रतिबंध में घरेलू क्रिकेट से छह महीने का निलंबन और लगभग 50 हजार डॉलर का जुर्माना भी शामिल था. गुणातिलक को अनुशासनात्मक कारणों से परेशानी का सामना करना पड़ता रहा है. 2015 के अंत में अंतरराष्ट्रीय पदार्पण के बाद से गुणातिलक को एसएलसी (SLC) तीन बार निलंबित कर चुका है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement