Afghanistan Vs Pakistan World Cup 2023 Highlights: अफगान‍िस्तान ने 8 कोश‍िशों के बाद पाक‍िस्तान को वनडे में पहली बार मसलकर रख द‍िया, लगी ऐत‍िहास‍िक रिकॉर्ड्स की झड़ी

Afghanistan Vs Pakistan World Cup 2023: अफगान‍िस्तान ने वर्ल्ड कप 2023 के मैच नंबर 22 में पाकिस्तान को मसलकर रख दिया. पाकिस्तान पर अफगान‍िस्तान की वनडे फॉर्मेट में यह एकमात्र जीत है. इस जीत के साथ ही अफगानी टीम ने कई रिकॉर्ड बनाकर रख दिए.

Advertisement
राश‍िद खान और अफगानी कप्तान हसमतुल्लाह शाह‍िदी (@ICC) राश‍िद खान और अफगानी कप्तान हसमतुल्लाह शाह‍िदी (@ICC)

aajtak.in

  • चेन्नई ,
  • 24 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 10:00 AM IST

Afghanistan vs Pakistan World cup 2023, ODI Records, stats: चेन्नई के एमएम च‍िदंबरम स्टेडियम में 23 अक्टूबर को क्या धाकड़ मैच हुआ, दर्शकों की जमकर मौज आई साथ ही यह तारीख भी इत‍िहास के पन्नोंं में दर्ज हो गई . जब एमएए च‍िंदबरम स्टेडियम में पाकिस्तान और अफगान‍िस्तान की टीमें खेलने उतरीं थी तो तमाम फैन्स का लग रहा था कि अफगान‍िस्तान को पाकिस्तान वर्ल्ड कप में हराकर रख देगा. लेकिन, नतीजा तो कुछ अलग ही आया, जिसने अफगान‍िस्तान का दिल 'गार्डन-गार्डन' कर दिया.

अफगानिस्तान की पाकिस्तान पर पहली वनडे जीत में रहमानुल्लाह गुरबाज (65), इब्राहिम जादरान (87) और रहमत शाह (77नॉट आउट), हसमातुल्लाह शाह‍िदी  (48) हीरो रहे. ज‍िनकी बदौलत अफगान‍िस्तान ने पाकिस्तान के 283 रन का आसानी से पीछा कर लिया. 

Advertisement

यह वनडे में अफगानिस्तान का सबसे बड़ा रनचेज रहा. वहीं, आठ कोश‍िशों के बाद क्रिकेट के वनडे फॉर्मेट में अफगानी टीम ने पाकिस्तान को हरा दिया. खास बात यह रही कि यह पहली बार है जब अफगानिस्तान ने वर्ल्ड कप में दो मैच जीते हैं. इससे पहले अफगान‍ियों ने पहला मैच 15 अक्टूबर को दिल्ली में गत चैम्पियन इंग्लैंड के खिलाफ जीता था. 

चेन्नई में 283 रन जब बाबर आजम एंड कंपनी ने बनाए तो ऐसा लग रहा था कि अफगान‍िस्तान इस लक्ष्य के सामने धड़ाम हो जाएगा, लेकिन उन्होंने साबित करके द‍िखा दिया कि इंग्लैंड के ख‍िलाफ म‍िली उनकी जीत कहीं से भी तुक्का नहीं थी.

इस मैच में अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाजों रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने शानदार प्रदर्शन किया और शाहीन आफरीदी और हसन अली जैसे गेंदबाजों का डटकर सामना किया. दोनों ने मिलकर 130 रनों की पार्टनरश‍िप कर मजबूत आधारश‍िला रख दी. इसके बाद एक ओवर शेष रहते अफगान‍िस्तान ने लक्ष्य हासिल कर लिया. 

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की स्पेशल कवरेज 

Advertisement
जीत के बाद अफगान‍िस्तान टीम 

अफगान‍िस्तान का इससे पहले किसी भी वनडे में सबसे बड़ा रनचेज 2014 में UAE के ख‍िलाफ आया था. जहां अफगान‍िस्तान ने 274 रनों का सफलता पूर्वक चेज किया था. जबकि, इसी साल अफगान‍िस्तान की टीम ने श्रीलंका द्वारा द‍िए गए 269 रनों का सफलतापूर्वक चेज किया था. 

वैसे इस जीत ने अफगान‍िस्तान क्रिकेट के लिए एक नया अध्याय लिख द‍िया है. इस मैच में अफगान‍िस्तान ने कई ऐत‍िहास‍िक कारनामे अपने नाम किए हैं, आइए आपको बताते हैं उनके बारे में... 

वनडे वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान की जीत

डुनेडिन, 2015 में स्कॉटलैंड को 1 विकेट से हराया
इंग्लैंड को 69 रन से हराया, दिल्ली, 2023
पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया, चेन्नई, 2023

वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान का  हाइएस्ट स्कोर

288 बनाम वेस्टइंडीज, लीड्स, 2019
286 बनाम पाकिस्तान, चेन्नई, 23 अक्टूबर 2023 
284 बनाम इंग्लैंड, दिल्ली, 2023
272 बनाम भारत, दिल्ली, 2023

वनडे में अफगानिस्तान द्वारा सबसे बड़ा रनचेज 

283 बनाम पाक, चेन्नई, पाकिस्तान 
274 बनाम यूएई, आईसीसीए, दुबई, 2014
269 बनाम श्रीलंका, हंबनटोटा, 2023
268 बनाम स्कॉटलैंड, एडिनबर्ग, 2019
 

इब्राह‍िम जादरान और राश‍िद खान (गेटी)

वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के विरुद्ध सबसे बड़ा लक्ष्य पीछा 

283 अफगानिस्तान, चेन्नई, 23 अक्टूबर 2023 
274 भारत, सेंचुरियन, 2003
267 वेस्ट इंडीज़, बर्मिंघम, 1975
243 दक्षिण अफ्रीका, कराची, 1996

Advertisement

वर्ल्ड कप मैच में स्पिनरों द्वारा फेंके गए सर्वाधिक ओवर

60.0 - अफगान‍िस्तान बनाम पाक, लीड्स, 2019
59.0 - भारत बनाम आयरलैंड, बेंगलुरु, 2011
59.0 - अफगान‍िस्तान बनाम पाक‍िस्तान, चेन्नई, 23 अक्टूबर 2023 
58.0 -  भारत बनाम बांग्लादेश, मीरपुर, 2011

स्पिनरों की 23 अक्टूबर को गेंदबाजी

अफगानिस्तान: 38 ओवर, 176 रन, 4 विकेट, इकोनॉमी रेट 4.6
पाकिस्तान: 21 ओवर, 131 रन, 0 विकेट, इकोनॉमी रेट 6.2

वनडे वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के लिए सर्वाधिक रन
404 - रहमत शाह
365 - हशमतुल्लाह शाहिदी
360 - नजीबुल्लाह जादरान
328 - समीउल्लाह शिनवारी

वर्ल्ड कप में 275+ के स्कोर को ड‍िफेंड करते हुए पाकिस्तान
13 - जीता
1 - हार - (बनाम अफगान‍िस्तान)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement