WT16: अफगानिस्तान ने हांगकांग को 6 विकेट से हराया

टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हांगकांग की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 116 रन बनाए थे. जवाब में अफगानिस्तान की टीम ने 18 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.

Advertisement
अफगानिस्तान ने दर्ज की लगातार दूसरी जीत अफगानिस्तान ने दर्ज की लगातार दूसरी जीत

सूरज पांडेय

  • नागपुर,
  • 10 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 12:07 AM IST

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने गुरुवार को वर्ल्ड टी20 के ग्रुप बी के क्वालीफाइंग मुकाबले में हांगकांग को छह विकेट से हरा दिया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हांगकांग की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 116 रन बनाए थे. जवाब में अफगानिस्तान की टीम ने 18 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.

Advertisement

सलामी बल्लेबाजों ने पक्की की जीत
अफगानिस्तान को अच्छी शुरुआत मिली. टीम के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद (41) और नूर अली जादरान (35) ने पहले विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी कर टीम की जीत पक्की कर दी थी. इसके बाद नाजिबुल्लाह जादरान (नाबाद 17) ने टीम को जीत दिलाई.

बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर पाया हांगकांग
इससे पहले हांगकांग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अंशुमन रथ (नाबाद 28) और रयान कैम्पबेल (27) की बदौलत 116 रन बनाए थे. बाकी कोई और बल्लेबाज अफगानिस्तान के गेंदबाजों खासकर मोहम्मद नबी का सामना नहीं कर पाया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement