इंग्लैंड में बीते कई दिनों से नस्लवाद से जुड़ा विवाद सुर्खियों में है. अब इंग्लैंड टीम के खिलाड़ी आदिल रशीद ने भी पूर्व कप्तान माइकल वॉन पर गंभीर आरोप लगा दिए हैं. आदिल रशीद ने दावा किया है कि उन्होंने माइकल वॉन को एशियाई खिलाड़ियों के लिए भद्दी टिप्पणी करते हुए सुना था.
बता दें कि आदिल रशीद भी यॉर्कशायर टीम का हिस्सा हैं. इसी टीम के पूर्व खिलाड़ी अजीम रफीक ने कुछ दिन पहले खुलासा किया था कि माइकल वॉन ने एशियाई खिलाड़ियों को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की थी.
माइकल वॉन ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को नकारा था, हालांकि उनपर कई तरह के एक्शन भी हुए थे. बीबीसी ने अपने एक पॉडकास्ट से माइकल वॉन को हटा दिया था.
अजीम रफीक ने जो आरोप लगाए थे, वो साल 2009 के सीजन के हैं जब माइकल वॉन यॉर्कशायर के लिए क्रिकेट खेलते थे. हालांकि, अजीम रफीक द्वारा यॉर्कशायर के अन्य खिलाड़ियों, अधिकारियों पर भी आरोप लगाए थे. लेकिन आरोप लगाने के कुछ वक्त बाद ही उन्होंने यॉर्कशायर क्रिकेट क्लब से समझौता कर लिया था.
इन सभी के अलावा एक अन्य खिलाड़ी तबस्सुम भट्ट द्वारा भी यॉर्कशायर क्लब पर कई तरह के आरोप लगाए गए थे. तबस्सुम भट्ट ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वह यॉर्कशायर के साथ जुड़े थे तब उनके साथ गलत व्यवहार हुआ था, कुछ खिलाड़ियों ने उनके सिर पर भी पेशाब किया था.
aajtak.in