Abu Dhabi T10 League: आदिल राशिद की शानदार हैट्रिक, शाहिद आफरीदी के क्लब में हुए शामिल, VIDEO

अबु धाबी में चल रही टी10 लीग में स्पिनर्स का जमकर जादू चल रहा है. इसी कड़ी में इंग्लैंड के स्पिनर आदिल राशिद का भी जलवा देखने को मिला है. गुरुवार को लीग के 30वें मैच में दिल्ली बुल्स के लिए खेलते हुए राशिद ने हैट्रिक लेने का कारनामा किया.

Advertisement
Adil Rashid (@T10) Adil Rashid (@T10)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:59 PM IST
  • टी10 लीग में आदिल राशिद का जलवा 
  • हैट्रिक लेकर आफरीदी के क्लब में हुए शामिल

Abu Dhabi T10 League: अबु धाबी में चल रही टी10 लीग में स्पिनर्स का जमकर जादू चल रहा है. इसी कड़ी में इंग्लैंड के स्पिनर आदिल राशिद का भी जलवा देखने को मिला है. गुरुवार को लीग के 30वें मैच में दिल्ली बुल्स के लिए खेलते हुए राशिद ने हैट्रिक लेने का कारनामा किया. राशिद का इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत दिल्ली बुल्स ने टीम अबु धाबी को 49 रनों की करारी शिकस्त दी.

Advertisement

आदिल राशिद ने अपने दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर लियाम लिविंगस्टोन को विकेटकीपर गुरबाज के हाथों कैच करवाया और फिर अगली गेंद पर कॉलिन इनग्राम को आउट किया. इसके बाद हैट्रिक गेंद का सामना करने उतरे जेमी ओवर्टन के पास राशिद की गुगली का कोई जवाब नहीं था और वह बोल्ड आउट हो गए. इस तरह से राशिद ने अपनी हैट्रिक पूरी की.

अबु धाबी टी10 लीग के इतिहास में आदिल राशिद हैट्रिक लेने छठे गेंदबाज बन गए हैं. राशिद से पहले शाहिद आफरीदी ,आमेर यमीन, प्रवीण तांबे ,वेन पार्नेल और ओशेन थॉमस यह कारनामा कर चुके हैं. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी ने साल 2017 में लीग के पहले संस्करण में हैट्रिक ली थी.

इसके बाद पाकिस्तान के यमीन और भारतीय स्पिनर प्रवीण तांबे ने साल 2018 में हैट्रिक पूरी की थी. फिर इस साल की शुरुआत में पर्नेल और थॉमस ने हैट्रिक लेने का कमाल किया था.

Advertisement

ऐसा रहा मुकाबला

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली बुल्स ने 10 ओवरों में 5 विकेट पर 135 रन बनाए. रहमानुल्ला गुरबाज ने सबसे ज्यादा 69 रनों की पारी खेली. उनके अलावा शेरफेन रदरफोर्ड ने 22 गेंदों पर 52 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.
जवाब में अबु धाबी की टीम 10 ओवरो में आठ विकेट पर 86 रन ही बना पाई. लियाम लिविंगस्टोन ने 29 और फिलिप साल्ट ने 25 रनों का योगदान दिया. दिल्ली बुल्स के लिए आदिल राशिद और डोमिनिक ड्रेक्स दोनों ने ही 15 रन देकर तीन- तीन विकेट चटकाए.

 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement