ऑस्ट्रेलिया में भारत के पास सीरीज जीतने का अच्छा मौका: डिविलियर्स

भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड दौरे पर अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी सीरीज में जीत नहीं दर्ज कर सकी. दोनों दौरे पर टीम की बल्लेबाजी ने निराश किया.

Advertisement
AB de Villiers (फोटो - Twitter) AB de Villiers (फोटो - Twitter)

तरुण वर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 21 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 4:53 PM IST

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर एबी डिविलियर्स का मानना है कि विदेशों में लगातार हार के बाद भी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत के पास जीत दर्ज करने का ‘बहुत अच्छा मौका होगा.'

भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड दौरे पर अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी सीरीज में जीत नहीं दर्ज कर सकी. दोनों दौरे पर टीम की बल्लेबाजी ने निराश किया. लेकिन, डिविलियर्स का मानना है कि दिसंबर में शुरू हो रही चार मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन करेंगे.

Advertisement

डिविलियर्स ने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो उनके पास जीतने का अच्छा मौका है. दक्षिण अफ्रीका में भारत ने अच्छा क्रिकेट खेला (हालांकि टेस्ट सीरीज 1-2 से हार गए). इंग्लैंड में टीम को हार मिली लेकिन पहला टेस्ट मैच किसी के पाले में जा सकता था जिससे सीरीज का रूख बदल जाता.’

वनडे के लिए धोनी का नया लुक सोशल मीडिया पर वायरल

इस साल मई में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेकर चौंकाने वाले 34 साल के इस खिलाड़ी ने कहा, ‘अब वे ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेंगे. मुझे लगता है कि अगर वे तेज गेंदबाजों को फिट रखने में सफल रहे तो उनके पास जीत दर्ज करने का अच्छा मौका होगा.'

डिविलियर्स ने कहा, ‘मैंने देखा है उनके कुछ खिलाड़ी पूरी तरह फिट नहीं है. अगर सभी गेंदबाज फिट रहते हैं, तो भारत के पास मौजूदा समय का सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजी आक्रमण होगा.’

Advertisement

क्रिकेट में भविष्य की योजना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि करियर खत्म नहीं हुआ है और वह हाल ही लांच हुई घरेलू टी-20 लीग में खेलने को लेकर उत्सुक हैं. वह आईपीएल के आगामी सत्र में भी खेलेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement