IPL नीलामी: बोली के लिए लाइन में 971 खिलाड़ी, लेकिन जगह सिर्फ 73

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें संस्करण के लिए होने वाली नीलामी के लिए कुल 971 खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया है.

Advertisement
फोटो- @IPL फोटो- @IPL

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:35 PM IST

  • 971 खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया है
  • IPL 2020 के लिए 19 दिसंबर को नीलामी

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें संस्करण के लिए होने वाली नीलामी के लिए कुल 971 खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया है. पंजीकरण की आखिरी तारीख 30 नवंबर 2019 थी. अब इसी महीने की 19 तारीख को कोलकाता में नीलामी की जाएगी.

नीलामी में कुल 73 खाली जगहों को भरा जाना है और इसके लिए 215 अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. वहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अब तक नहीं खेलने वाले 754 खिलाड़ियों ने भी आईपीएल में पंजीकरण कराया है, इनके अलावा दो खिलाड़ी एसोसिएट नेशन के हैं.

Advertisement

भारत से कुल 19 ऐसे खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया है, जो अभी तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके हैं. जबकि 634 ऐसे भारतीय खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कदम नहीं रखा है. साथ ही 60 ऐसे भारतीय खिलाड़ी भी हैं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नहीं खेला है, लेकिन कम से कम एक आईपीएल मैच जरूर खेला है.

IPL-2020 से बाहर हुए स्टार्क, मैक्सवेल और क्रिस लिन ऑक्शन पूल में

कैप्ड इंडियन प्लेयर्स- 19

अनकैप्ड इंडियन प्लेयर्स- 634

अनकैप्ड इंडियन प्लेयर, जिसने कम से कम एक IPL मैच खेला है- 60

कैप्ड इंटरनेशनल प्लेयर्स -196

अनकैप्ड इंटरनेशनल प्लेयर्स- 60

एसोसिएट- 2

विदेशी खिलाड़ियों की बात की जाए तो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके 196 विदेशी खिलाड़ियों ने आईपीएल के आगामी सीजन के लिए पंजीकरण कराया है. वहीं 60 ऐसे विदेशी खिलाड़ी हैं, जो अब तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नहीं खेले हैं. ह्यूज एडमेडेस एक बार फिर नीलामीकर्ता की भूमिका में होंगे.

Advertisement

टीम  पर्स खिलाड़ियों की जगह
 चेन्नई सुपर किंग्स 14.60 करोड़ रु.   5 (2 विदेशी प्लेयर्स समेत)
 दिल्ली कैपिटल्स 27.85 करोड़ रु. 11 (5 विदेशी प्लेयर्स समेत)
 किंग्स इलेवन पंजाब 42.70 करोड़ रु.  9  (4 विदेशी प्लेयर्स समेत)
 कोलकाता नाइट राइडर्स 35.65 करोड़ रु. 11 (4 विदेशी प्लेयर्स समेत)
 मुंबई इंडियंस 13.05 करोड़ रु.  7 (2 विदेशी प्लेयर्स समेत)
 राजस्थान रॉयल्स 28.90 करोड़ रु. 11 (4 विदेशी प्लेयर्स समेत)
 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 27.90 करोड़ रु. 12 (6 विदेशी प्लेयर्स समेत)
 सनराइजर्स हैदराबाद 17.00 करोड़ रु.  7 (2 विदेशी प्लेयर्स समेत)

नीलामी के लिए पंजीकरण कराने वाले खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा ऑस्ट्रेलिया के 55 खिलाड़ी हैं. दक्षिण अफ्रीका के 54, श्रीलंका के 39, न्यूजीलैंड के 24, इंग्लैंड के 22, वेस्टइंडीज के 34 अफगानिस्तान के 19, बांग्लादेश के छह, जिम्बाब्वे के तीन, नीदरलैंड्स और अमेरिका के एक-एक खिलाड़ी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement