10 बल्लेबाज रिटायर्ड OUT और 15 डक... इंटरनेशनल मैच में दिखा गली क्रिकेट जैसा नजारा, हद ही हो गई!

यूएई और कतर के बीच मुकाबले में ऐसा वाकया हुआ जिसे जानकर फैन्स भी हैरान रह गए. यूएई ने इस मैच में अपने 10 बल्लेबाजों को रिटायर्ड आउट कर दिया. इंटरनेशनल मैच में ऐसा पहली बार हुआ, जब किसी टीम के दो से ज्यादा बल्लेबाज रिटायर्ड आउट हुए. 

Advertisement
UAE Captain Esha Oza (Photo-Getty Images) UAE Captain Esha Oza (Photo-Getty Images)

aajtak.in

  • बैंकाक,
  • 10 मई 2025,
  • अपडेटेड 7:12 PM IST

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप एशिया रीजन क्वालिफायर के तहत 10 मई (शनिवार) को यूएई और कतर के बीच मुकाबला खेला गया. बैंकाक के ट्रेड थाई क्रिकेट ग्राउंड में आयोजित इस मुकाबले में ऐसा वाकया हुआ, जिसे जानकर फैन्स भी हैरान रह गए. यूएई ने इस मैच में अपने 10 बल्लेबाजों को रिटायर्ड आउट कर दिया.

पहली बार बना ये अजीबोगरीब रिकॉर्ड

इंटरनेशनल क्रिकेट मैच में ऐसा पहली बार हुआ, जब किसी टीम के दो से ज्यादा बल्लेबाज रिटायर्ड आउट हुए. मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी बल्लेबाजी करते हुए यूएई का स्कोर एक समय 16 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 192 रन हो चुका था. उस समय यूएई की कप्तान ईशा ओजा 113 और तीर्था सतीश 74 रन पर नॉटआउट थीं. लेकिन फिर यूएई ने अचानकर अपनी पारी समाप्त करने का फैसला किया.

Advertisement

आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) के नियमानुसार व्हाइट बॉल क्रिकेट (वनडे और टी20) में पारी घोषित करने की अनुमति नहीं है. इसलिए यूएई ने ईशा ओजा और तीर्था सतीश के अलावा आठ अन्य बल्लेबाजों को रिटायर्ड आउट करने का फैसला किया. नतीजतन यूएई की टीम 16 ओवर्स में 192 रनों पर ऑलआउट हो गई.

193 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए कतर ने शुरुआत से ही विकेट्स गंवाए. नतीजन उसकी पूरी टीम सिर्फ 11.1 ओवर्स में 29 रनों पर ढेर हो गई और उसने 163 रनों से मुकाबला गंवा दिया. सलामी बल्लेबाज रिजफा बानो इमैनुएल ने सबसे ज्यादा 20 रन बनाए. यूएई की ओर से बाएं हाथ की स्पिनर मिशेल बोथा ने 11 रन देकर तीन विकेट लिए. जबकि केटी थॉम्पसन को दो सफलताएं हासिल हुईं.

देखा जाए तो इस मुकाबले में यूएई के 8 बल्लेबाज बिना खाता खोले रिटायर्ड आउट हुए. जबकि कतर की पारी में सात बल्लेबाजों ने 0 का स्कोर बनाया. यानी इस मुकाबले में 15 बल्लेबाजों ने अपना खाता नहीं खोला. महिला टी20 इंटरनेशनल में ऐसा पहली बार हुआ, जब 15 बल्लेबाज 0 (डक) के स्कोर पर आउट हुए.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement