आज मदर्स डे है. आजकल आईपीएल में भी क्रिकेटरों की कई पत्नियां मां का फर्ज दिखाते हुए दिख रही हैं.
इनमें से सबसे खास अंदाज धोनी की पत्नी साक्षी और बेटी जीवा का दिख रहा है.
जीवा का नटखट अंदाज लाखों लोगों का दिल जीत रहा है.
वहीं जीवा के नटखट अंदाजों की बात करें तो ये खूबियां उसे अपनी मां साक्षी से मिली है.
इसका सबूत आईपीएल के दौरान साक्षी और जीवा की बॉन्डिंग में देखने को मिल रहा है.
मां साक्षी और बेटी जीवा की जोड़ी आईपीएल के दौरान खूब मस्ती करती दिख रही है. वहीं मैच के कठिन पलों में जीवा मां साक्षी के चेहरे पर तनाव दूर करती भी दिखाई दे रही हैं. जब भी धोनी मैदान में जलवा दिखाते हैं तो मां बेटी की जोड़ी स्टैंड से चीयर करती हुई दिखाई देती है.
साक्षी और जीवा के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी हरभजन सिंह और सुरेश रैना की पत्नियां भी मैदान में बच्चों के साथ पहुंच रही हैं. हरभजन की पत्नी गीता बसरा और सुरेश रैना की पत्नी प्रियंका अपने बच्चों का खास ख्याल रखती दिखाई दे रही हैं. गीता बसरा अपनी बेटी हिनाया हीर और प्रियंका ग्रेसिया के साथ नजर आ रही हैं.
इनके अलावा शिखर धवन की वाइफ आयशा मुखर्जी अपने बेटे जोरावर के साथ हर मैच में दिखाई देती हैं. आपको बता दें कि फैंस जोरावर और मां आयशा की जोड़ी को भी खूब पसंद करते हैं और उनके अंदाजों की जमकर तारीफ करते हैं. (PHOTOS: BCCI)