Neeraj chopra CWG 2022: नीरज चोपड़ा बाहर, अब कौन होगा कॉमनवेल्थ में भारतीय ध्वज वाहक, ये दिग्गज हैं दावेदार

ध्वजवाहक की दावेदारी में जिन एथलीट्स का नाम शामिल है. उनसे भी फैन्स को मेडल की भी सबसे ज्यादा उम्मीद भी है. हाल ही में हुई वर्ल्ड चैम्पियनशिप के बाद नीरज चोपड़ा का MRI स्कैन हुआ था, जिसमें ग्रोइन इंजरी की बात पता लगी. ऐसे में नीरज को एक महीने आराम की सलाह दी गई, यही वजह है कि वह कॉमनवेल्थ से बाहर हो गए हैं...

Advertisement
India Flag Bearer PV Sindhu in CWG 2018 (Twitter) India Flag Bearer PV Sindhu in CWG 2018 (Twitter)

aajtak.in

  • बर्मिंघम,
  • 26 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 8:00 PM IST
  • 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स में पीवी सिंधु थीं ध्वजवाहक
  • नीरज चोपड़ा चोट के कारण कॉमनवेल्थ से बाहर हुए

Neeraj chopra CWG 2022: हाल ही में वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के इतिहास में भारत को दूसरा पदक और पहला सिल्वर मेडल दिलाने वाले नीरज चोपड़ा को लेकर फैन्स के लिए एक निराशाजनक खबर सामने आई है. स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोट के कारण कॉमनवेल्थ गेम्स से बाहर हो गए हैं.

इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स का आयोजन 28 जुलाई से 8 अगस्त तक इंग्लैंड के बर्मिंघम शहर में होना है. इसमें भारतीय टीम की ओर से ध्वजवाहक के रूप में सबसे बड़ा दावेदार नीरज को ही माना जा रहा था. उनका नाम लगभग तय था, लेकिन उनके बाहर होने से अब मामला उलझ गया है.

Advertisement

अब कॉमनवेल्थ में भारतीय ध्वज वाहक के लिए किसी और दिग्गज को जिम्मेदारी सौंपनी होगी. यह काम एथलीट के लिए गौरवान्वित करने वाला होता है. कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए बर्मिंघम पहुंचे भारतीय दल के दल प्रमुख राजेश भंडारी ने पीटीआई से कहा, 'अब हमारी बैठक होगी, जिसमें नए ध्वजवाहक का चयन किया जाएगा.'

ध्वजवाहक की दावेदारी में ये दिग्गज शामिल

ध्वजवाहक की दावेदारी में ओलंपिक मेडलिस्ट एथलीटों का नाम सबसे आगे है. बाकी कॉमनवेल्थ के ही डिफेंडिंग चैम्पियंस को भी यह मौका मिल सकता है. इनमें कई दावेदार शामिल हैं. इनमें ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु, मीराबाई चानू, लवलीना बोरगोहेन, बजरंग पूनिया और रवि कुमार दहिया के नाम शामिल हैं.

बता दें कि पिछले कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में हुए थे. तब टीम इंडिया के ध्वजवाहक बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु थीं. इस बार भी उन्हें मौका मिल सकता है.

Advertisement

ग्रोइन इंजरी के कारण नीरज कॉमनवेल्थ से बाहर

दरअसल, ध्वजवाहक की दावेदारी में जिन एथलीट्स का नाम शामिल है. उनसे भी फैन्स को मेडल की भी सबसे ज्यादा उम्मीद भी है. हाल ही में हुई वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के बाद नीरज चोपड़ा का MRI स्कैन हुआ था, जिसमें ग्रोइन इंजरी की बात पता लगी है. ऐसे में नीरज चोपड़ा को करीब एक महीने का आराम करने की सलाह दी गई है, यही वजह है कि वह कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 से बाहर हो गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement