वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की पत्नी सिलिया फ्लोरेस को लंबे समय से कराकस की सत्ता के पीछे की असली ताकत माना जाता रहा है. ‘लेडी मैकबेथ’ और ‘फर्स्ट कॉम्बैटेंट’ जैसे नामों से फेमस फ्लोरेस, वकील और टीवी स्टार से लेकर सत्ता के केंद्र तक पहुंचीं.