भारतीय सेना के लिए नया टैंक बनाया जाने वाला है. इसका नाम फ्यूचर रेडी कॉम्बैट व्हीकल (Future Ready Combat Vehicle - FRCV). रूस और यूक्रेन की जंग में टैंकों और बख्तरबंद वाहनों की जो हालत हुई है, उसे देखते हुए इस टैंक की डिजाइन में बदलाव किया गया है.