मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है. एक वीडियो को वायरल करके दावा किया जा रहा है कि भारी बारिश के बीच भोपाल नगर निगम का अमला टैंकर से पेड़-पौधों की सिंचाई कर रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और यूजर्स इसे मजेदार और व्यंग्यात्मक कैप्शंस के साथ शेयर कर रहे हैं. लेकिन भोपाल नगर निगम ने इस वायरल वीडियो को पूरी तरह से भ्रामक और तथ्यों के विपरीत करार दिया है.