वेनेजुएला की विपक्षी नेता मारिया कोरेना मचाडो ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को अपना नोबेल शांति पुरस्कार भेंट किया है। ट्रम्प से मिलने के बाद मचाडो ने व्हाइट हाउस में पुरस्कार को रख कर वहां से चली गईं। ट्रम्प ने इस उपहार को लेकर कहा कि मारिया कोरेना मचाडो एक साहसी और अद्भुत महिला हैं जिन्होंने जीवन में कई कठिनाइयों का सामना किया है। उन्होंने कहा कि मारिया ने मेरे द्वारा किए गए कार्यों के लिए यह सम्मान दिया है, जो आपसी सम्मान का एक खास उदाहरण है.