कानपुर देहात में दिवाली की रात खुशियां मातम में बदल गईं, जब गजनेर थाना क्षेत्र के तरौंदा गांव में 25 वर्षीय गौरव अवस्थी की अज्ञात बदमाशों ने चार गोली मारकर हत्या कर दी. गौरव बीयर फैक्ट्री में सुपरवाइजर था और 30 नवंबर को उसकी शादी होने वाली थी. वारदात के बाद हत्यारे शव को सड़क पर फेंककर फरार हो गए. सुबह ग्रामीणों ने शव देखा तो इलाके में सनसनी फैल गई.