यूपी के फतेहपुर में पति से झगड़े के बाद एक महिला ने अपने दो मासूम बच्चों को कमर में बांधकर कुएं में छलांग लगा दी. महिला को कुएं में कूदता देख ग्रामीणों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन बचा नहीं पाए. इसके बाद ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी. फिर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से महिला सहित दोनों मासूम बच्चों को बाहर निकाला और नजदीकी प्राइवेट अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने दोनों मासूमों को मृत घोषित कर दिया. वहीं महिला की हालत नाजुक बनी हुई है.