उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के तरौंहा स्थित ऐतिहासिक बालाजी मंदिर से चोरी हुईं. बेशकीमती मूर्तियों को चोरों ने एक चिट्ठी लिखकर वापस लौटा दिया. चोरों ने चिट्ठी में लिखा है, "हमें रात में डरावने सपने आते हैं, इसलिए हम मूर्तियां महंत के आवास के बाहर रखकर जा रहे हैं." महंत ने सभी मूर्तियों को कोतवाली में जमा करा दिया है.