आज तृतीया तिथि है जिसमें गणेश जी को दुरवा अर्पित करना शुभ माना जाता है। साथ ही आज सुगंध का भी प्रयोग करने से दिन बेहतर बीतेगा। यह परंपरा हमारे जीवन में सकारात्मकता और खुशहाली लाती है। गणेश जी की पूजा द्वारा सफलता और समृद्धि प्राप्त होती है। इसलिए तृतीया तिथि के दिन दुरवा अर्पित करना और सुगंध का उपयोग करना महत्व रखता है।