तिहाड़ जेल के जेलर दीपक शर्मा एक बार फिर से विवादों में हैं. इस बार ये विवाद जुड़ा है उनके डांस को लेकर. दरअसल, वो एक पार्टी में डांस कर रहे थे. अब डांस तक तो बात ठीक थी, लेकिन अचानक डांस करते करते उन्होंने अपनी पिस्टल निकाली और लहराने लगे.