सिर पर हिजाब पहनने वाली वो महिला बेंगलुरु की गलियों में सामान्य ज़िंदगी जी रही थी. लेकिन उसकी सच्चाई इतनी खतरनाक थी कि सुनकर रोंगटे खड़े हो जाएं. उस महिला का नाम है शमा परवीन — और ये वही महिला है, जिसे गुजरात ATS ने अल कायदा इंडिया सबकॉन्टिनेंट के बड़े मॉड्यूल की सरगना बताया है. क्या है शमा की पूरी कहानी? जानने के लिए देखें Parvez Sagar के साथ 'क्राइम कथा'.